इजरायल ने हमास को दिया ऑफर दो महीने रहेगा युद्धविराम, बदले में करना होगा सभी बंधकों को मुक्त

इजरायल ने कतर और मिस्र के मध्यस्थों के माध्यम से हमास को दो महीने के युद्ध विराम का ऑफर दिया है। इसके अनुसार हमास को बाकी बचे सभी बंधकों को मुक्त करना होगा।

 

तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच तीन महीने से अधिक से जंग चल रही है। इस बीच इजरायल ने हमास को दो महीने के लिए युद्ध विराम का ऑफर दिया है। इसके बदले हमास को सभी बंधकों को मुक्त करना होगा।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिकी न्यूज आउटलेट एक्सियोस का हवाला देते हुए बताया है कि इजरायल ने कतर और मिस्र के मध्यस्थों के माध्यम से हमास को एक प्रस्ताव दिया है। इसमें कई चरणों के समझौते के हिस्से के रूप में लड़ाई में दो महीने तक का ठहराव शामिल है।

Latest Videos

इस समझौते में गाजा में रखे गए सभी बाकी बंधकों की रिहाई की बात की गई है। अब तक इजराइल, कतर और मिस्र ने इस ऑफर की पुष्टि की है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के सलाहकार ब्रेट मैकगर्क रविवार को मिस्र गए। इसके बाद वह कतर जाने वाले हैं। इस बीच शांति वार्ता में प्रगति के बारे में रिपोर्ट आई है।

130 से अधिक लोग अभी भी हैं बंधक
रिपोर्ट्स के अनुसार इजरायली वार कैबिनेट ने हाल ही में फिलिस्तीनी समूह हमास के साथ बंधक समझौते के लिए एक नए प्रस्ताव के मापदंडों को मंजूरी दी है। कहा जा रहा है कि ये प्रस्ताव हमास द्वारा खारिज किए गए सौदों के पिछले पहलुओं से अलग हैं। इजरायली अधिकारियों के अनुसार गाजा में अभी भी 130 से अधिक बंधकों को रखा गया है।

7 अक्टूबर से चल रही लड़ाई

गौरतलब है कि फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में 1300 इजरायली मारे गए थे। हमास ने 240 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया था। अब तक 109 बंधकों को हमास ने मुक्त किया है। कहा जा रहा है कि अभी भी 130 से अधिक लोगों को हमास ने बंधक बना रखा है। इजरायल द्वारा गाजा में किए जा रहे हमले में 25000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी हमास द्वारा चलाए जा रहे फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit