
Israel Iran War: मध्य पूर्व में युद्ध (Middle East War 2025) अब निर्णायक मोड़ पर है। ईरान की राजधानी तेहरान से आई लाइव तस्वीरों में शहर के बीचों-बीच विशाल धुएं के गुबार (Smoke Plume in Tehran) उठते दिखाई दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इजरायल द्वारा किए गए ताज़ा मिसाइल हमलों (Missile Strikes by Israel) का नतीजा है।
ईरान की सरकारी मीडिया Press TV ने एक व्यस्त इलाके से उठते घने धुएं के फुटेज जारी किए हैं। वहीं, Iran International चैनल का दावा है कि इज़राइल ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) और पुलिस इंटेलिजेंस यूनिट्स को निशाना बनाया है। Al Jazeera की रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायली सैन्य प्रवक्ता ने पुष्टि की कि तेहरान और आसपास के इलाकों में IRGC कमांड सेंटर्स पर हमले जारी हैं।
ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर तनाव और गहराया जब अमेरिका ने फोर्दो (Fordow), नतांज़ (Natanz) और इस्फहान (Esfahan) में स्थित तीन प्रमुख nuclear facilities in Iran पर precision airstrikes किए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान में कहा कि ईरान अब शांति बनाए, वरना भविष्य के हमले और भी बड़े और आसान होंगे। उन्होंने ईरान को Middle East का गुंडा बताते हुए सीधी चेतावनी दी।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इन हमलों को यूएन चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून का अभूतपूर्व उल्लंघन बताया है। अराघची ने कहा कि अब सिर्फ कूटनीति काफी नहीं है, प्राथमिकता आत्मरक्षा है। इसके बाद अराघची ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और तेहरान के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश की।
तेहरान के लोगों ने रातभर जोरदार धमाकों (Loud Explosions in Tehran) की आवाजें सुनीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मिसाइल हमलों के बाद अफरातफरी का माहौल है। सभी सुरक्षा एजेंसियों और एयर डिफेंस यूनिट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।