लेबनान पर जमीनी हमला करने जा रहा इजरायल, बाइडेन ने दी बड़ी चेतावनी

इजरायल द्वारा लेबनान पर किए गए हवाई हमलों में अब तक 600 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इजरायल अब हिजबुल्लाह को खत्म करने के लिए जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है, जिससे पूर्ण युद्ध की आशंका बढ़ गई है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय शांति की अपील कर रहा है।

Vivek Kumar | Published : Sep 26, 2024 4:33 AM IST

वर्ल्ड डेस्क। इजरायल द्वारा सोमवार को लेबनान पर भीषण हवाई हमला शुरू किए जाने के बाद से यहां 600 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इजरायली सेना ने बमबारी कर हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है। अब इजरायल हिज्बुल्लाह का सफाया करने के लिए लेबनान में जमीनी हमला करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इजरायली सैन्य प्रमुख ने सैनिकों से हिज्बुल्लाह के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच लेबनान में जमीनी आक्रमण के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। ईरान ने कहा है कि इजरायल का हमला जारी रहा तो वह हिज्बुल्लाह को खुलकर पूरी मदद करेगा। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि लेबनान में जमीनी हमला किया गया तो यह "ऑल आउट वार" होगा। लेबनान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बुधवार को इजरायली हमले में कम से कम 72 लोग मारे गए और 233 घायल हो गए।

Latest Videos

इजरायली सैनिकों से इजरायल के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा, "आप ऊपर से जेट विमानों की आवाज सुन रहे हैं। हम पूरे दिन हमला कर रहे हैं। यह आपके संभावित प्रवेश के लिए जमीन तैयार करने और हिज्बुल्लाह को कमजोर करने के लिए है।"

इमैनुएल मैक्रों बोले- लेबनान में युद्ध नहीं होना चाहिए

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को बताया कि "लेबनान में युद्ध नहीं होना चाहिए। हम इजरायल से लेबनान में हमले रोकने और हिजबुल्लाह से इजरायल पर मिसाइल अटैक रोकने का आग्रह करते हैं।"

बता दें कि सोमवार को इजरायल द्वारा हिजबुल्लाह के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के बाद से लेबनान में 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार लेबनान में लगभग 90,000 लोग विस्थापित हुए हैं। ये 110,000 लोगों के अलावा हैं जो तनाव बढ़ने से पहले अपने घरों से भाग गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
आखिर किसके खिलाफ 'युद्ध' शुरू करने जा रही दिल्ली सरकार #Shorts
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal