अल-जज़ीरा के ऑफिसों पर इसरायल ने ताला लगाने का किया ऐलान, कतर के न्यूज चैनल पर प्रतिबंध

Published : May 05, 2024, 04:37 PM ISTUpdated : May 06, 2024, 01:40 AM IST
Benjamin netanyahu

सार

इसरायल सरकार ने वोटिंग के जरिए यह निर्णय लिया। अल-जज़ीरा न्यूज चैनल का संचालन कतर के ब्रॉडकास्टर द्वारा किया जाता है। 

Al Jazeera offices closure: इसरायल द्वारा लगातार गाजा पर हमले के बीच एक महत्वपूर्ण ऐलान किया गया है। इसरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को ऐलान किया कि उनकी सरकार ने सर्वसम्मति से अल-जज़ीरा न्यूज के ऑफिसों को बंद करने का फैसला लिया है। इसरायल सरकार ने वोटिंग के जरिए यह निर्णय लिया। अल-जज़ीरा न्यूज चैनल का संचालन कतर के ब्रॉडकास्टर द्वारा किया जाता है। हालांकि, नेतन्याहू ने यह जानकारी नहीं दी कि चैनल के ऑफिसों को स्थायी रूप से बंद कराया जा रहा है या यह किसी तय सीमा तक के लिए ही है।

 

 

ट्वीटर पर बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से यह बताया गया कि उनकी सरकार ने देश में कतर के स्वामित्व वाले प्रसारक अल जज़ीरा के कार्यालयों को बंद करने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया है।

इसराययली संचार मंत्री श्लोमो करही ने कहा कि आदेश को तुरंत लागू करने के लिए हस्ताक्षर कर दिया गया है। हमारे आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। काफी समय अल जज़ीरा पर कार्रवाई के लिए कानूनी बाधाओं को पार करने में बीत चुका है। उन्होंने कहा कि अल जज़ीरा उकसाने वाली मशीन बन चुका है। इस पर तत्काल प्रभाव से लगाम लगाने के लिए सारी बाधाएं दूर कर ली गई हैं। यह राज्य की सुरक्षा को नुकसान पहुंचा रहा है।

दरअसल, इसरायल अल-जज़ीरा चैनल पर गाजा युद्ध में पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग के आरोप लगाता रहा है। चैनल और नेतन्याहू सरकार के बीच रिश्ते काफी लंबे समय से तनावपूर्ण रहे हैं। गाजा युद्ध के दौरान अल-जज़ीरा ने गाजा की भयावह स्थितियों का अपने चैनल पर प्रसारण किया। अल जज़ीरा ने इसराइल पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए हवाई हमलों और खचाखच भरे अस्पतालों की ग्राफिक छवियां प्रसारित कीं। अल जज़ीरा पर इसराइल ने हमास के साथ काम करने का आरोप लगाया है। इस न्यूज चैनल का ब्रॉडकास्टिंग हेडक्वार्टर दोहा है। कतरी सरकार इसकी फंडिंग करती है।

यह भी पढ़ें:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का दावा-भारत एक ज़ेनोफोबिक देश और उसकी अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही, जयशंकर ने जताई कड़ी आपत्ति

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?