Gaza के इस इलाके को यहूदी स्टेट बनाएगा Israel, हमास से जंग में नया मोड़

Published : May 30, 2025, 09:26 PM ISTUpdated : May 30, 2025, 09:27 PM IST
benjamin netanyahu

सार

Israel के रक्षा मंत्री ने वेस्ट बैंक में यहूदी राज्य बनाने की कसम खाई है। यह बयान गाजा में 22 नए सेटलमेंट्स बनाने के ऐलान के बाद आया है, जिस पर दुनियाभर से नाराजगी जताई जा रही है।

Israel Hamas War Latest News: इजराइल-हमास के बीच पिछले डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से चली आ रही जंग में अब एक नया मोड़ आता दिख रहा है। इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने गाजा के ऑक्यूपाइड इलाके वेस्ट बैंक में यहूदी राज्य बनाने की कसम खाई है। काट्ज का ये बयान नेतन्याहू सरकार के उस ऐलान के ठीक अगले दिन आया है, जिसमें उन्होंने गाजा के इलाकों में 22 नए सेटलमेंट्स बनाने की बात कही है।

1967 से इजरायल के कब्जे में है West Bank इलाका

बता दें कि इजराइल ने 1967 में वेस्ट बैंक इलाके पर कब्जा किया था। तब से ये उसके ही पास है। वहीं, इजराइली रक्षा मंत्री द्वारा वेस्ट बैंक में यहूदी स्टेट बनाने की बात पर दुनियाभर के तमाम देशों ने नाराजगी जाहिर की है। यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र ने भी इजराइल के इस बयान की कड़ी आलोचना की है। UN ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत अवैध बताया है।

काट्ज ने फ्रांस के राष्ट्रपति को दिया सख्त जवाब

इजराइली रक्षा मंत्री कैट्ज के ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ये उन आतंकवादी संगठनों के लिए एक निर्णायक प्रतिक्रिया है, जो वेस्ट बैंक की जमीन पर हमारी पकड़ को कमजोर करने की कोशिश में लगातार जुटे हुए हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनके साथी भले ही कागजों पर फिलिस्तीनी को एक देश के तौर पर मान्यता देना चाहते हों, लेकिन हम उस जमीन पर यहूदी स्टेट बनाएंगे।

इजराइल ने माना सीजफायर का प्रस्ताव

इसी बीच, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में सीजफायर के प्रस्ताव को मान लिया है। ये प्रस्ताव अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ ने दिया था। इससे पहले 26 मई को गाजा के आतंकी संगठन हमास ने अमेरिका की तरफ से गाजा में युद्धविराम के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। बता दें कि इससे पहले नेतन्याहू ने 14 मई के इजराइली हमले में हमास के सीनियर लीडर मोहम्मद सिनवार के मारे जाने की पुष्टि की थी। 7 अक्टूबर 2023 से शुरू इजराइल-हमास जंग में अब तक 55,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1.15 लाख से ज्यादा जख्मी हैं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

इमरान खान को होगी फांसी? पाकिस्तानी सरकार क्यों करने जा रही आर्टिकल 6 का यूज ?
Sydney Terror Attack जांच में बड़ा खुलासा: हमले से पहले फिलीपींस गए थे आतंकी, एक के पास भारतीय पासपोर्ट