मारा गया हमास का गाजा प्रमुख मोहम्मद सिनवार, हॉस्पिटल के नीचे छिपा तब भी नहीं बची जान

Published : May 28, 2025, 07:45 PM IST
Mohammad Sinwar

सार

गाजा में हमास प्रमुख मोहम्मद सिनवार की मौत की पुष्टि इजरायल के प्रधानमंत्री ने की है। याह्या सिनवार के बाद मोहम्मद सिनवार हमास में अहम भूमिका निभा रहा था।

Mohammad Sinwar Killed: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को पुष्टि की कि गाजा में हमास का प्रमुख मोहम्मद सिनवार मारा गया। वह इजरायल के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक था। वह हमास नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई था। याह्या सिनवार को पहले ही इजरायली सेना ने मार डाला था।

इजरायल ने पहले कहा था कि उसने संभवत: मोहम्मद सिनवार को मार दिया है। अब बेंजामिन नेतन्याहू ने उसके मौत की पुष्टि कर दी है। मोहम्मद सिनवार दक्षिणी गाजा में स्थित यूरोपियन हॉस्पिटल के नीचे बने हमास के कमांड सेंटर में छिपा हुआ था। यहां भी उसकी जान नहीं बची। इजरायली सेना ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। ऐसी जानकारी मिली है कि इस हमले में हमास के राफा ब्रिगेड की कमांडर मोहम्मद मोहम्मद शबाना भी मारी गई।

याह्या सिनवार की मौत के बाद बढ़ गया था मोहम्मद सिनवार का रैंक

अक्टूबर 2024 में याह्या सिनवार की मौत के बाद मोहम्मद सिनवार को गाजा दक्षिण में सीनियर लीडरशिप रोल मिला था। याह्या 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए भीषण हमले का मास्टरमाइंड था। इसके चलते इजरायल ने गाजा पर हमला किया। इसके बाद से लड़ाई चल रही है।

मोहम्मद सिनवार लंबे समय से हमास की सैन्य शाखा का हिस्सा था। उसे इसके सबसे सीनियर कमांडरों में से एक माना जाता था। याह्या की मौत के बाद मोहम्मद सिनवार रैंक में और ऊपर उठ गया था।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?