चेहरे पर लाल धब्बे...कोरोना मरीज के इलाज में लगी नर्स ने पोस्ट की Photo, लिखा, काम पर जाने से डरती हूं

Published : Mar 13, 2020, 07:06 AM IST
चेहरे पर लाल धब्बे...कोरोना मरीज के इलाज में लगी नर्स ने पोस्ट की Photo, लिखा, काम पर जाने से डरती हूं

सार

दुनिया में कोरोना वायरस से लोग डरे हुए हैं। इस बीच इटली की एक नर्स ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर के साथ उसने बताया है कि जो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद में जुटे हैं, उन्हें क्या परेशानी हो रही है। 

इटली. दुनिया में कोरोना वायरस से लोग डरे हुए हैं। इस बीच इटली की एक नर्स ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर के साथ उसने बताया है कि जो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद में जुटे हैं, उन्हें क्या परेशानी हो रही है। महिला ने चेहरे पर लाल-लाल धब्बे पड़ गए हैं। उसने लिखा है कि रोज काम पर जाने से डर लगता है।

"मैं मेडिकल एमरजेंसी का सामना कर रही हूं"
एलेसिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं नर्स हूं। अभी मैं मेडिकल एमरजेंसी का सामना कर रही हूं। मैं डरी हुई हूं, लेकिन कहीं शॉपिंग जाने से नहीं, बल्कि काम पर जाने से।"
 
क्यों डरी हुई हैं एलेसिया?
एलेसिया ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आखिर वे क्यों डरी हुई हैं। उन्होंने लिखा, "मेरे डरने की बड़ी वजह है। मैं पीड़ितों की मदद करते वक्त चेहरे पर मास्क तो लगाए रहती हूं, लेकिन मास्क से चेहरा पूरी तरह से कवर नहीं होता है। कई बार तो ऐसा होता है कि मैं गंदे ग्लव्स से खुद को छू लेती हूं। मैं आंखों को बचाने के लिए लेंस लगाती हूं, लेकिन उससे आंखें पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होती हैं।"

"6 घंटे तक न बाथरूम जा सकती हूं न पानी पी सकती हूं"
एलेसिया ने लिखा, "मैं शारीरिक रूप से थकी हुई हूं। मैं जहां पर काम कर रही हूं वहां प्रोटेक्टिव डिवाइसेज ठीक नहीं हैं। लैब कोट ऐसे हैं कि उन्हें पहनने से गर्मी लगती है। कोट को एक बार पहनने के बाद मै 6 घंटे तक न तो बाथरूम जा सकती हूं और न ही पानी पी सकती हूं।" 

"मैं खुद को घर में बंद नहीं कर सकती हूं"
एलेसिया ने लिखा, मैं मरीजों की देखभाल करूंगी। मुझे मेरी नौकरी से प्यार है। मैं इस परेशानी के वक्त खुद को घर में बंद नहीं कर सकती हूं। 

"फिर भी मैं काम पर जाऊंगी"
एलेसिया ने अपनी सभी दिक्कतों को बताया। लेकिन आखिर में उन्होंने हिम्मत दिखाई। उन्होंने कहा, "इस सब दिक्कतों को बाद भी मैं मेडिकल एमरजेंसी का सामना करूंगी। मैं हर परेशानी का सामना करने के बाद भी अपने काम पर जाऊंगी।" 

भारत में कोरोना से पहली मौत
भारत में कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हो चुकी है। कलबुर्गी में 76 साल के बुजुर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि बुजुर्ग की मौत कोरोना वायरस की वजह से ही हुई है। संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में गुरुवार को 5 और नए मामलों की पुष्टि की गई है। जिसके बाद कोरोना से संक्रमितों की संख्या अब 73 तक पहुंच गई है। सरकार ने कोरोना से राहत पाने के लिए विदेश से आने वाले नागरिकों के वीजा को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है।

सबसे ज्यादा राजस्थान में मामले सामने आए
कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या सबसे अधिक राजस्थान के जयपुर में है, जहां 18 मरीज कोरोना की चपेट में आए हैं। जबकि केरल में मरीजों की संख्या 14 है। वहीं, उत्तर प्रदेश में 11 तो उत्तर प्रदेश में 9 मामले सामने आए हैं। इन सब के अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5, कर्नाटक में 4 और लद्दाख में 2 मरीज समेत कुल 73 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?