चेहरे पर लाल धब्बे...कोरोना मरीज के इलाज में लगी नर्स ने पोस्ट की Photo, लिखा, काम पर जाने से डरती हूं

दुनिया में कोरोना वायरस से लोग डरे हुए हैं। इस बीच इटली की एक नर्स ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर के साथ उसने बताया है कि जो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद में जुटे हैं, उन्हें क्या परेशानी हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2020 1:36 AM IST

इटली. दुनिया में कोरोना वायरस से लोग डरे हुए हैं। इस बीच इटली की एक नर्स ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर के साथ उसने बताया है कि जो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद में जुटे हैं, उन्हें क्या परेशानी हो रही है। महिला ने चेहरे पर लाल-लाल धब्बे पड़ गए हैं। उसने लिखा है कि रोज काम पर जाने से डर लगता है।

"मैं मेडिकल एमरजेंसी का सामना कर रही हूं"
एलेसिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं नर्स हूं। अभी मैं मेडिकल एमरजेंसी का सामना कर रही हूं। मैं डरी हुई हूं, लेकिन कहीं शॉपिंग जाने से नहीं, बल्कि काम पर जाने से।"
 
क्यों डरी हुई हैं एलेसिया?
एलेसिया ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आखिर वे क्यों डरी हुई हैं। उन्होंने लिखा, "मेरे डरने की बड़ी वजह है। मैं पीड़ितों की मदद करते वक्त चेहरे पर मास्क तो लगाए रहती हूं, लेकिन मास्क से चेहरा पूरी तरह से कवर नहीं होता है। कई बार तो ऐसा होता है कि मैं गंदे ग्लव्स से खुद को छू लेती हूं। मैं आंखों को बचाने के लिए लेंस लगाती हूं, लेकिन उससे आंखें पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होती हैं।"

Latest Videos

"6 घंटे तक न बाथरूम जा सकती हूं न पानी पी सकती हूं"
एलेसिया ने लिखा, "मैं शारीरिक रूप से थकी हुई हूं। मैं जहां पर काम कर रही हूं वहां प्रोटेक्टिव डिवाइसेज ठीक नहीं हैं। लैब कोट ऐसे हैं कि उन्हें पहनने से गर्मी लगती है। कोट को एक बार पहनने के बाद मै 6 घंटे तक न तो बाथरूम जा सकती हूं और न ही पानी पी सकती हूं।" 

"मैं खुद को घर में बंद नहीं कर सकती हूं"
एलेसिया ने लिखा, मैं मरीजों की देखभाल करूंगी। मुझे मेरी नौकरी से प्यार है। मैं इस परेशानी के वक्त खुद को घर में बंद नहीं कर सकती हूं। 

"फिर भी मैं काम पर जाऊंगी"
एलेसिया ने अपनी सभी दिक्कतों को बताया। लेकिन आखिर में उन्होंने हिम्मत दिखाई। उन्होंने कहा, "इस सब दिक्कतों को बाद भी मैं मेडिकल एमरजेंसी का सामना करूंगी। मैं हर परेशानी का सामना करने के बाद भी अपने काम पर जाऊंगी।" 

भारत में कोरोना से पहली मौत
भारत में कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हो चुकी है। कलबुर्गी में 76 साल के बुजुर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि बुजुर्ग की मौत कोरोना वायरस की वजह से ही हुई है। संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में गुरुवार को 5 और नए मामलों की पुष्टि की गई है। जिसके बाद कोरोना से संक्रमितों की संख्या अब 73 तक पहुंच गई है। सरकार ने कोरोना से राहत पाने के लिए विदेश से आने वाले नागरिकों के वीजा को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है।

Image

सबसे ज्यादा राजस्थान में मामले सामने आए
कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या सबसे अधिक राजस्थान के जयपुर में है, जहां 18 मरीज कोरोना की चपेट में आए हैं। जबकि केरल में मरीजों की संख्या 14 है। वहीं, उत्तर प्रदेश में 11 तो उत्तर प्रदेश में 9 मामले सामने आए हैं। इन सब के अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5, कर्नाटक में 4 और लद्दाख में 2 मरीज समेत कुल 73 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध