10 साल बाद पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर

नौ देशों का संगठन 'शंघाई सहयोग संगठन' का शिखर सम्मेलन आज और कल इस्लामाबाद में होगा। इसमें भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर हिस्सा लेंगे।

rohan salodkar | Published : Oct 15, 2024 5:06 AM IST

इस्लामाबाद: 9 देशों का संगठन 'शंघाई सहयोग संगठन' (एससीओ) का शिखर सम्मेलन आज और कल इस्लामाबाद में होगा। इसमें भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर हिस्सा लेंगे। इस तरह, वे 10 साल बाद पाकिस्तान जाने वाले पहले भारतीय विदेश मंत्री होंगे।

जैसा कि पहले ही बताया गया है, जयशंकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ या वहां के विदेश मंत्री के साथ कोई द्विपक्षीय बातचीत नहीं करेंगे। लेकिन शरीफ़ द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल हो सकते हैं। भारत-पाक सीमा विवाद द्विपक्षीय होने के कारण, शिखर सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के साथ इस पर कोई बातचीत नहीं होगी। सूत्रों का कहना है कि भारत, पाकिस्तान, रूस, चीन, ईरान और मध्य एशिया के 4 देशों वाले इस संगठन के सम्मान के लिए ही वे पाकिस्तान जा रहे हैं और भाषण देंगे।

Latest Videos

जयशंकर आज शाम इस्लामाबाद पहुंचेंगे। वे यहां 24 घंटे से ज्यादा समय नहीं बिताएंगे। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार दोपहर शिखर सम्मेलन खत्म होने के बाद वे भारत लौट सकते हैं। शिखर सम्मेलन में सभी सदस्य देशों के बीच अर्थव्यवस्था, व्यापार, पर्यावरण, सामाजिक-सांस्कृतिक संबंध और सहयोग बढ़ाने पर बातचीत होने की उम्मीद है। चीन की ओर से वहां के प्रधानमंत्री ली कियांग शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ़ इसकी अध्यक्षता करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

SCO Summit: क्या है शंघाई सहयोग संगठन, भारत के लिए क्यों है जरूरी । S Jaishankar in Pakistan
India Canada Row: भारत कनाडा के बीच तनातनी, दांव पर 70000 करोड़ का कारोबार
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Election Commission of India LIVE: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस
महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब आएगा रिजल्ट । Maharashtra Jharkhand Election