10 साल बाद पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर

नौ देशों का संगठन 'शंघाई सहयोग संगठन' का शिखर सम्मेलन आज और कल इस्लामाबाद में होगा। इसमें भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर हिस्सा लेंगे।

इस्लामाबाद: 9 देशों का संगठन 'शंघाई सहयोग संगठन' (एससीओ) का शिखर सम्मेलन आज और कल इस्लामाबाद में होगा। इसमें भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर हिस्सा लेंगे। इस तरह, वे 10 साल बाद पाकिस्तान जाने वाले पहले भारतीय विदेश मंत्री होंगे।

जैसा कि पहले ही बताया गया है, जयशंकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ या वहां के विदेश मंत्री के साथ कोई द्विपक्षीय बातचीत नहीं करेंगे। लेकिन शरीफ़ द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल हो सकते हैं। भारत-पाक सीमा विवाद द्विपक्षीय होने के कारण, शिखर सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के साथ इस पर कोई बातचीत नहीं होगी। सूत्रों का कहना है कि भारत, पाकिस्तान, रूस, चीन, ईरान और मध्य एशिया के 4 देशों वाले इस संगठन के सम्मान के लिए ही वे पाकिस्तान जा रहे हैं और भाषण देंगे।

Latest Videos

जयशंकर आज शाम इस्लामाबाद पहुंचेंगे। वे यहां 24 घंटे से ज्यादा समय नहीं बिताएंगे। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार दोपहर शिखर सम्मेलन खत्म होने के बाद वे भारत लौट सकते हैं। शिखर सम्मेलन में सभी सदस्य देशों के बीच अर्थव्यवस्था, व्यापार, पर्यावरण, सामाजिक-सांस्कृतिक संबंध और सहयोग बढ़ाने पर बातचीत होने की उम्मीद है। चीन की ओर से वहां के प्रधानमंत्री ली कियांग शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ़ इसकी अध्यक्षता करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल