10 साल बाद पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर

Published : Oct 15, 2024, 10:36 AM IST
10 साल बाद पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर

सार

नौ देशों का संगठन 'शंघाई सहयोग संगठन' का शिखर सम्मेलन आज और कल इस्लामाबाद में होगा। इसमें भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर हिस्सा लेंगे।

इस्लामाबाद: 9 देशों का संगठन 'शंघाई सहयोग संगठन' (एससीओ) का शिखर सम्मेलन आज और कल इस्लामाबाद में होगा। इसमें भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर हिस्सा लेंगे। इस तरह, वे 10 साल बाद पाकिस्तान जाने वाले पहले भारतीय विदेश मंत्री होंगे।

जैसा कि पहले ही बताया गया है, जयशंकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ या वहां के विदेश मंत्री के साथ कोई द्विपक्षीय बातचीत नहीं करेंगे। लेकिन शरीफ़ द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल हो सकते हैं। भारत-पाक सीमा विवाद द्विपक्षीय होने के कारण, शिखर सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के साथ इस पर कोई बातचीत नहीं होगी। सूत्रों का कहना है कि भारत, पाकिस्तान, रूस, चीन, ईरान और मध्य एशिया के 4 देशों वाले इस संगठन के सम्मान के लिए ही वे पाकिस्तान जा रहे हैं और भाषण देंगे।

जयशंकर आज शाम इस्लामाबाद पहुंचेंगे। वे यहां 24 घंटे से ज्यादा समय नहीं बिताएंगे। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार दोपहर शिखर सम्मेलन खत्म होने के बाद वे भारत लौट सकते हैं। शिखर सम्मेलन में सभी सदस्य देशों के बीच अर्थव्यवस्था, व्यापार, पर्यावरण, सामाजिक-सांस्कृतिक संबंध और सहयोग बढ़ाने पर बातचीत होने की उम्मीद है। चीन की ओर से वहां के प्रधानमंत्री ली कियांग शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ़ इसकी अध्यक्षता करेंगे।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस
पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!