जापानी कंपनी ने Covid-19 के खात्मे वाली बनाई दवा, ग्लोबली लांच होगी दवा, एक साल में 10 मिलियन प्रोडक्शन

जापान की कंपनी ने कोरोना वायरस के खात्मे के लिए एंटी वायरल पिल्स बनाने में सफलता पा ली है। फेज थ्री का ग्लोबल ट्रॉयल अमेरिका के सहयोग से शुरू करने के बाद इसका दस मिलियन डोज हर साल के प्रोडक्शन की योजना जापानी रेगुलेटर्स बना रहे हैं।

टोक्यो। जापान की एक दवा निर्माता कंपनी (Japani Drug company) ने दवा से कोविड-19 वायरस (Covid-19 virus) के खात्मे का दावा किया है। जापानी दवा निर्माता ने रविवार को कहा कि शियोनोगी एंड कंपनी लिमिटेड (Shionogi and company ltd) के एक एक्पेरिमेंटल ट्रीटमेंट ने कोविड​​​​-19 का कारण बनने वाले वायरस की तेजी से खात्मा दिखाया है। S-217622 नामक पिल्स से ​​संक्रामक SARS-CoV-2 वायरस की तेजी से खात्मा हो रहा है। शियोनोगी के दवा के II/III स्टेज के क्लिनिकल ट्रायल में यह रिजल्ट आया है।

कंपनी एंटीवायरल पिल को ग्लोबली लेकर जाना चाहती

Latest Videos

कोविड-19 की इस एंटी वायरल पिल्स (Anti viral pills) के लिए कंपनी ने ग्लोबली उपयोग की प्लानिंग की है। दरअसल, कोरोना वायरस के खात्मे में पूरी दुनिया में यह दवाई कारगर साबित हो सकती है। इसलिए इसका मूल्यांकन जापानी नियामकों द्वारा किया जा रहा है।

रविवार को जारी किया निष्कर्ष

रविवार को जारी किए गए निष्कर्षों में यह साफ है कि दवा कोविड के लक्षणों में व्यापक स्तर पर सुधार दिखा रहा है। दवा के सेवन से कोरोना के ट्रीटमेंट में काफी मदद मिल रही है। 

एक साल में दस मिलियन डोज का होगा उत्पादन, शेयर चढ़े

दवा निर्माता ने मार्च में कहा कि वह अमेरिकी सरकार के समर्थन से दवा के लिए दुनिया भर में ग्लोबल फेज III ट्रायल शुरू करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी इसाओ टेशिरोगी ने कहा है कि उत्पादन एक वर्ष में 10 मिलियन खुराक तक पहुंच सकता है।

इलाज की सफलता की अटकलों पर शियोनोगी के शेयरों में उतार-चढ़ाव आया है। अमेरिकी सरकार द्वारा दवा की आपूर्ति हासिल करने के लिए कंपनी बातचीत कर रही है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद शुक्रवार को स्टॉक चढ़ गया। हालांकि, प्रीक्लिनिकल डेटा के आधार पर, 13 अप्रैल को स्टॉक में 16% तक की गिरावट आई, इस रिपोर्ट पर कि दवा गर्भधारण के लिए जोखिम पैदा कर सकती है।

यह भी पढ़ें: 

महाराष्ट्र में सियासी बवाल: बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने शिवसैनिकों पर लगाया पुलिस के सामने हमला करने का आरोप

तेलंगाना के बाद अब आंध्र प्रदेश में इलेक्ट्रिक बाइक की बैट्री फटी, पति की मौत, पत्नी व दो बच्चे गंभीर

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'