मेलानिया की जगह Jill Biden बन सकती हैं अमेरिका की फर्स्ट लेडी; जानें कुछ दिलचस्प बातें

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की काउंटिंग जारी है। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन, मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से काफी आगे चल रहे हैं, ऐसे में उनका जीतना अब लगभग तय माना जा रहा है। जो बाइडेन अगर अमेरिकी राष्ट्रपति बनते हैं, तो इसी के साथ अब जिल बाइडेन (Jill Biden) अमेरिका की फर्स्ट लेडी बन जाएंगी।

वॉशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की काउंटिंग जारी है। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन, मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से काफी आगे चल रहे हैं, ऐसे में उनका जीतना अब लगभग तय माना जा रहा है। जो बाइडेन अगर अमेरिकी राष्ट्रपति बनते हैं, तो इसी के साथ अब जिल बाइडेन (Jill Biden) अमेरिका की फर्स्ट लेडी बन जाएंगी।  आईए जानते हैं, उनके बारे में दिलचस्प बातें...

जिल जो बाइडेन की दूसरी पत्नी हैं। बाइडेन ने जिल से 1977 में शादी की थी। जो के साथ जिल की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले उन्होंने बिल स्टीवेंसन से शादी की थी। हालांकि, दोनों का तलाक 1975 में हो गया।

Latest Videos

बाइडेन की पत्नी का हुआ निधन
1972 में बाइडेन के परिवार की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इसमें उनकी पत्नी नीलिया और बेटी नाओमी की मौत हो गई। इस हादसे में उनके दोनों बेटे हंटर और ब्यू भी गंभीर तौर पर जख्मी हो गए। इसके बाद उन्होंने 1977 में जिल से शादी कर ली। दोनों को एश्ली नाम की एक बेटी भी है। एश्ली का जन्म 1981 में हुआ।

कौन हैं जिल ?
जिल का जन्म न्यू जर्सी में हुआ। हालांकि, वे पेंसिल्वेनिया में पली बढ़ीं। उनके पिता एक बैंक में काम करते थे। जबकि उनकी मां हाउसवाइफ थीं। जिल एक शिक्षक हैं। हालांकि, शिक्षक बनने से पहले उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था। 

अमेरिका की सेकेंड लेडी रह चुकी हैं जिल
इससे पहले जो बाइडेन 2008 में अमेरिका के उप-राष्ट्रपति बने थे। वे 2016 तक दो बार इस पद पर रहे। तब जिल अमेरिका की सेकंड लेडी रहीं। वे अपने पति की राजनीतिक सलाहकार भी कही जाती हैं। बाइडेन भी इस बात को स्वीकार करते हैं। लेकिन खास बाद ये है कि जब बाइडेन उप राष्ट्रपति बने, तब भी जिल पूर्णकालिक नौकरी करती रहीं थीं। जिल एक कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ाती थीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market