Pakistan Unrest: सुप्रीम कोर्ट के बाहर इमरान खान विरोधी भीड़ का प्रदर्शन, रेड जोन में घुसे JUI-F के कार्यकर्ता

Pakistan Unrest:  पाकिस्तान में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इमरान की रिहाई के खिलाफ PDM ने सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस बीच JUIF के कार्यकर्ताओं ने रेड जोन का एंट्रेंस गेट तोड़ दिया है।

 

 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी विरोधी पार्टियां एक मंच पर आ गई हैं। इतना ही नहीं इमरान की रिहाई के खिलाफ PDM ने सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) कई पार्टियों से मिलकर बना संगठन है। इसमें सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUIF) और PPP सहित कई पार्टियां शामिल हैं।

इस बीच JUI-F के कार्यकर्ताओं ने रेड जोन का एंट्रेंस गेट तोड़ दिया। इमरान खान ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए खान ने लिखा,  एक तरफ सुरक्षा एजेंसियों के समर्थित पीडीएम के गुंडे सु्प्रीम कोर्ट पर टेक ओवर करने और संविधान को पलटने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर सरकार कम से कम 7,000 गिरफ्तार किए गए पीटीआई कार्यकर्ताओं पर शिकंजा कस रही थी। इतना ही नहीं सरकार ने दर्जनों निहत्थे प्रदर्शनकारियों को मार डाला।

Latest Videos

 

 

इमरान खान ने लोगों से प्रदर्शन के लिए तैयार रहने की अपील की

पीटीआई के अध्यक्ष ने लोगों से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संविधान और सुप्रीम कोर् के नष्ट हो जाने के बाद पाकिस्तान के सपने का अंत हो जाएगा।

इमरान की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन

बता दें PTI के अध्यक्ष इमरान खान को अर्धसैनिक रेंजर्स ने हाल ही में इस्लामाबाद हाई कोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा हुई। हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस गिरफ्तारी को अवैध बताया और इमरान को जमानत मिल गई थी। इमरान को जमानत मिलने के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन का फैसला किया था।

धरने की तैयारी में जुटी JUI-F

इससे पहले JUI-F ने एक ट्वीट में कहा, “मैनेजमेंट कमेटी ने इस्लामाबाद में सुप्रीम कोर्ट के बाहर विरोध-धरना के लिए व्यवस्था पूरी कर ली है और विरोध को धरने में बदलने की तैयारी भी शुरू हो गई है। JUI-F ने कहा कि समिति ने कार्यक्रम स्थल पर टेंट लगाने और वॉशरूम बनाने का फैसला किया है। साथ ही सेरेना चौक तक स्पीकर वगैरा लगाने का निर्देश भी दे दिया गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute