5 महीने के बाद किम जोन उन की पत्नी सार्वजनिक रूप से आई नजर, अटकलों पर लगा विराम

उत्तर कोरिया के तनाशाह किम जोंग उन की पत्नी लंबे अरसे से सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाई दे रही थीं, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अब सभी अटकलों पर विराम लग गया है, दरअसल किम जोंग उन अपने पत्नी के साथ सार्वजनिक रूप से नजर आए हैं. 
 

सियोल :  उत्तर कोरिया के तनाशाह किम जोंग उन (North Korean leader Kim Jong Un) और उनकी पत्नी एक सर्वाजनिक कार्यक्रम में नजर आए हैं। इन दोनों के साथ उनकी किम जोंन की चाची भी नजर आईं हैं, जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। राज्य की सरकारी मीडिया केसीएनए ने यह जानकारी दी है।  गौरतलब है कि इससे पहले किम की पत्नी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन उन्होंने अब सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

किम जोंग अपनी पत्नी और चाची के साथ दिखाई दिए
कोरोना महामारी के वजह से किम जोंग की पत्नी कई महीनों से सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दे रही थीं। लेकिन अब तकरीबन 5 महीने पर उनकी कुछ तस्वीरे सामनें आई हैं। किम जोन ने अपनी पत्नी  री सोल जू और चाची के साथ के साथ राजधानी प्योंगयांग में आयाजित एक समारोह में हिस्सा लिया है।   

Latest Videos

लोगों ने गर्मजोशी से किया किम जोंग का स्वागत
केसीएनए ने कहा कि सार्वजनिक समारोह में लोगों ने किम जोंग और उनकी पत्नी का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठा।  इतना है नहीं लोग अपने नेता के साथ फोटो खिंचवाने के लिए बेकाबू दिखे।

पिछले साल सितंबर में दिखाई थीं किम जोंग की पत्नी
गौरतलब है कि पिछले साल 9 सितंबर में किम जोंग की पत्नी उन सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए थे।  सितंबर 2021 में देश की स्थापना दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। 

वहीं दूसरी तरफ जनवरी 2020 में किम की चाची और सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी किम क्योंग हुई एक संगीत कार्यक्रम में दिखाई पड़ी थीं। बता दें कि किम क्योंग हुई ने 2013 में राजद्रोह के आरोपों में अपने पति जंग सोंग थाक को फांसी देने का आदेश दिया था, जिसके बाद से वे मीडिया से गायब हो गई थीं। बता दें कि है कि उत्तर कोरियाई सरकार अपने मिसाइल परीक्षणों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। जानकारों को मानना है कि अमेरिका पर दवाब बनाने के लिए उत्तर कोरिया लगातार मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts