
Anmol Bishnoi custody in US: जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई बीते सप्ताह अमेरिका में हिरासत में लिया गया था। हिरासत में लिए गए अनमोल बिश्नोई के बारे में कहा गया कि उसे सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोप में अरेस्ट किया गया था लेकिन यह बात गलत साबित हुई है। अमेरिकी लॉ एन्फोर्समेंट ने लोकल वजहों से उसे हिरासत में लिया था। दरअसल, उसके दस्तावेजों में तमाम कमियां सामने आने के बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने हिरासत में लिया था। फिलहाल, स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी एजेंसियों की हिरासत में वह है या नहीं?
अनमोल बिश्नोई को पिछले गुरुवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में पकड़ा गया था। अनमोल अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई की आपराधिक गतिविधियों को संचालित करता था। लॉरेंस, अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद है। अनमोल कनाडा में रहता है। वहीं से वह गैंग को आपराधिक वारदातों में लगाता है।
अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की भी अभी कोई संभावना नहीं है। टॉप खुफिया अधिकारियों के अनुसार, अनमोल के प्रत्यर्पण की कोई संभावना नहीं दिख रही। हालांकि, इस महीने नवम्बर की शुरूआत में अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए मुंबई पुलिस ने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था। कनाडा से अनमोल, बराबर यूएस भी आता-जाता रहता है। अक्टूबर महीना में ही मुंबई पुलिस ने विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम कोर्ट से संपर्क कर उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की थी।
अनमोल बिश्नोई को एनआईए ने हाल ही में दस लाख रुपये का इनामिया भगोड़ा अपराधी घोषित किया था। उस पर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग कराने का आरोप है। अनमोल बिश्नोई ने स्वयं इसकी जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। एनआईए ने बिश्नोई ब्रदर्स सहित 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। यह एफआईआर अगस्त 2022 में दर्ज हुआ था जिसमें इन लोगों के खिलाफ गैंग बनाकर युवाओं को भर्ती करने और वसूली करने, प्रमुख व्यक्तियों की टारगेटेड किलिंग करने का आरोप लगा था।
यह भी पढ़ें:
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार! सलमान खान से है खास कनेक्शन
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।