लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में हिरासत में क्यों था? अब सामने आई वजह

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में हिरासत में लिया गया। दस्तावेजों में कमियों के चलते हुई कार्रवाई, सलमान खान मामले से जुड़ाव की खबर गलत।

Anmol Bishnoi custody in US: जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई बीते सप्ताह अमेरिका में हिरासत में लिया गया था। हिरासत में लिए गए अनमोल बिश्नोई के बारे में कहा गया कि उसे सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोप में अरेस्ट किया गया था लेकिन यह बात गलत साबित हुई है। अमेरिकी लॉ एन्फोर्समेंट ने लोकल वजहों से उसे हिरासत में लिया था। दरअसल, उसके दस्तावेजों में तमाम कमियां सामने आने के बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने हिरासत में लिया था। फिलहाल, स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी एजेंसियों की हिरासत में वह है या नहीं?

कहां हिरासत में लिया गया था अनमोल बिश्नोई को?

अनमोल बिश्नोई को पिछले गुरुवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में पकड़ा गया था। अनमोल अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई की आपराधिक गतिविधियों को संचालित करता था। लॉरेंस, अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद है। अनमोल कनाडा में रहता है। वहीं से वह गैंग को आपराधिक वारदातों में लगाता है।

Latest Videos

प्रत्यर्पण की भी कोई संभावना नहीं

अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की भी अभी कोई संभावना नहीं है। टॉप खुफिया अधिकारियों के अनुसार, अनमोल के प्रत्यर्पण की कोई संभावना नहीं दिख रही। हालांकि, इस महीने नवम्बर की शुरूआत में अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए मुंबई पुलिस ने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था। कनाडा से अनमोल, बराबर यूएस भी आता-जाता रहता है। अक्टूबर महीना में ही मुंबई पुलिस ने विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम कोर्ट से संपर्क कर उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की थी।

10 लाख रुपये का इनामिया घोषित

अनमोल बिश्नोई को एनआईए ने हाल ही में दस लाख रुपये का इनामिया भगोड़ा अपराधी घोषित किया था। उस पर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग कराने का आरोप है। अनमोल बिश्नोई ने स्वयं इसकी जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। एनआईए ने बिश्नोई ब्रदर्स सहित 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। यह एफआईआर अगस्त 2022 में दर्ज हुआ था जिसमें इन लोगों के खिलाफ गैंग बनाकर युवाओं को भर्ती करने और वसूली करने, प्रमुख व्यक्तियों की टारगेटेड किलिंग करने का आरोप लगा था।

यह भी पढ़ें:

लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार! सलमान खान से है खास कनेक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?