लाहौर हाई कोर्ट से PTI को बड़ी राहत, रिहा होंगे हिरासत में लिए गए पार्टी के कार्यकर्ता

लाहौर हाई कोर्ट ने पीटीआई को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने पंजाब से हिरासत में लिए गए PTI के 123 कार्यकर्ताओं को रिहा करने का दिया आदेश है।

इस्लामाबाद : लाहौर हाई कोर्ट ने पीटीआई को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने पंजाब से हिरासत में लिए गए PTI के 123 कार्यकर्ताओं को रिहा करने का दिया आदेश है। इन सभी को 9 मई को हुई हिंसा में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

कोर्ट ने अपने आदेश में सरकार को बिना देरी किए पीटीआई कार्यकर्ता को रिहा करने को कहा है। बता दें कि न्यायमूर्ति अनवारुल हक ने पीटीआई नेता फारुख हबीब द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान आदेश जारी किए। उन्होंने हिरासत में लिए गए पार्टी कार्यकर्ताओं की रिहाई को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी।

Latest Videos

लाहौर ATC ने दी थी इमरान खान को जमानत

गौरतलब है कि शुक्रवार को लाहौर की एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इसी मामले में 2 जून तक जमानत दी थी। साथ ही कोर्ट ने खान को जांच में शामिल होने का आदेश भी दिया था।

पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया

पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री , अन्य पीटीआई नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस की टीमों पर हमला करने , सरकारी संपत्ति और वाहनों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा

बता दें कि बीते 9 मई को पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर से इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद देशभर में पीटीआई समर्थकों और कार्यकर्तओं ने विरोध प्रदर्शन किए। इस दौरान कई शहरों में हिंसा और आगजनी भी हुई।

यह भी पढ़ें- इमरान खान को बड़ा झटका, इस हिंदू नेता ने पार्टी से किया किनारा, हिंसा करने वालों को सजा देने की मांग की

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट