Russia Ukraine War: यूके देगा यूक्रेन को 6,000 डिफेंस मिसाइल, ज़ेलेंस्की का छलका दर्द

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध (Russia Ukraine War)24 मार्च को 29वें दिन में प्रवेश कर गया। रूसी सेना यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर हमले कर रही है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की(Volodymyr Zelenskyy)ने दुनिया से अपील की है, वो युद्ध रोकने में आगे आएं। पढ़िए अब तक का अपडेट...
 

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) को 24 मार्च को 29वां दिन है। रूसी सेना यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर लगातार हमले जारी रखे हुए है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की(Volodymyr Zelenskyy)ने दुनिया से अपील की है, वो युद्ध रोकने में आगे आएं। जेलेंस्की ने कहा कि वो उन देशों के आभारी हैं, जिन्होंने यूक्रेन का समर्थन किया। पढ़िए अब तक का अपडेट...

कीव के पूर्व की ओर गई रूसी सेना
अमेरिका ने कीव के पास रूसी सेना के पीछे हटने की पुष्टि की है। CNN की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सीनियर अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने 23 मार्च को संवाददाताओं से कहा कि रूसी सैनिक अपनी पूर्व की स्थिति से 25-35 किलोमीटर दूर यानी कीव से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में चले गए हैं। इसके अलावा रूस ने पूर्वी यूक्रेन में अपने हमले बढ़ा दिए हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-एक हजार लोग थियेटर में छिपे थे, रूसी सेना ने गिराया बम, धमाके में जिंदा बची महिला ने सुनाई आपबीती

भारत ने रूस का भी सपोर्ट नहीं किया
यूक्रेन की मानवीय स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में  रूस ने ड्राफ्ट रखा था। भारत ने फिर तटस्थता की नीति अपनाई और वोटिंग नहीं की। भारत सहित 13 देशों ने इस ड्राफ्ट पर वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। चीन और रूस ने ही इसका सपोर्ट किया। इस बीच इजराइल ने यूक्रेन को जासूसी साफ्टवेयर पेगासस स्पाइवेयर देने से मना कर दिया है। इजरायल को रूस की नाराजगी का डर है। इधर, NATO ने यूक्रेन को न्यूक्लियर, केमिकल, बायोलॉजिकल और रेडियोलॉजिकल हमले से बचने के लिए जरूरी इक्विपमेंट भेजने का वादा किया है।

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War: यूक्रेन ने मारे 15000 से अधिक रूसी सैनिक, गुस्से में व्लादिमीर पुतिन न कर दें परमाणु हमला

यूके देगा सैन्य मदद
यूके यूक्रेन को 6,000 रक्षात्मक मिसाइलों( defensive missiles) की आपूर्ति करेगा। 24 मार्च को यूके सरकार द्वारा जारी एक  प्रेस विज्ञप्ति(press release) के अनुसार, मिसाइलों में टैंक रोधी और उच्च विस्फोटक हथियार शामिल हैं। यूके यूक्रेनी सशस्त्र बलों को £25 मिलियन ($33 मिलियन) भी प्रदान करेगा। यूके के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन(U.K. Prime Minister Boris Johnson) इस सप्ताह नाटो और जी 7 नेताओं की बैठक में पैकेज की घोषणा करेंगे।

चोरनोबिल अपवर्जन क्षेत्र( Exclusion Zone ) में अधिकांश आग पर काबू पा लिया गया है। यूक्रेन के पारिस्थितिकी और प्राकृतिक संसाधन( Ukrainian Minister of Ecology and Natural) मंत्री रुस्लान स्ट्रेलेट्स(Ruslan Strelets ) ने 24 मार्च को एक टेलीविज़न साक्षात्कार में कहा कि पिछले दो हफ्तों में इस क्षेत्र में 30 से अधिक आगजनी दर्ज की गईं। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने पहले 23 मार्च को सूचना दी थी कि यूक्रेन द्वारा सूचित किया गया था कि चोरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास एक जंगल में आग लग गई है।

यह भी पढ़ें-इटली में पुतिन के 700 mn डॉलर के yacht को जब्त करने की मांग, 2 हेलीपैड वाले इस नौका की खूबियां कर देगी हैरान

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन (Pentagon) ने कहा है कि ऐसा कोई संकेत नहीं 
 है कि बेलारूस यूक्रेन पर आक्रमण करने की तैयारी कर रहा है। वॉयस ऑफ अमेरिका के संवाददाता कार्ला बब्ब ने 23 मार्च को अमेरिकी रक्षा विभाग के एक अधिकारी का हवाला देते हुए ट्विटर पर इस जानकारी को प्रसारित किया था। यूक्रेनी खुफिया ने पहले 20 मार्च को कहा था कि उसे आशंका है कि बेलारूस अपनी घोषणा के 1-2 दिनों के भीतर यूक्रेन पर रूस के आक्रमण में शामिल हो जाएगा। यूरोपीय संघ ने यूक्रेन को 1.1 मिलियन डॉलर की सहायता दोगुनी कर दी है। यूरोपीय परिषद ने 23 मार्च को घोषणा की कि 500,000 यूरो (550,297) का प्रारंभिक बजट दोगुना कर दिया गया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts