
Daniel Mclauchlin Rape Murder Case: आयरिश-ब्रिटिश महिला डेनियल मैकलॉघिन के साथ गोवा में हुए रेप और हत्या मामले में शुक्रवार को 8 साल बाद इंसाफ हुआ। मडगांव के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट ने आरोपी विकट भगत को दोषी ठहराया। जज क्षमा जोशी ने विकट भगत को डेनियल मैकलॉघिन के साथ रेप और हत्या का दोषी पाया गया। सालों तक चली कानूनी लड़ाई के बाद आयरिश मूल की टूरिस्ट को इंसाफ मिल ही गया। गोवा की अदालत ने आयरलैंड की रहने वाली डैनिएल मैकलॉक्लिन के रेप और मर्डर के दोषी शख्स को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
4 मार्च 2017 को साउथ गोवा के कैनाकोना गांव में डेनियल का शव मिला था। 25 साल की डैनिएल आयरलैंड की रहने वाली थी। वह पास के गांव में होली सेलीब्रेट करने गई थी। शाम में होटल लौटते वक्त उसे काफी देर हो गई। वह अकेली गांव से लौट रही थी। लेकिन होटल पहुंचने से पहले ही किसी ने रेप कर उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: Chinese AI app DeepSeek डाउनलोड पर इस देश ने लगा दी रोक
घटना के अगले दिन डैनियल की लाश कानाकोना के देवबाग में मिली थी। लाश पर एक कपड़ा नहीं था और उसका चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। इसके अलावा डैनियल की मौत गले में दबाव पड़ने और ब्रेन हैमरेज के चलते हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।