London Heathrow airport closed: लंदन सब-स्टेशन में भीषण आग, ब्रिटेन का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बंद

london heathrow airport closed भयानक आगलगी को देखते हुए ब्रिटेन के सबसे बड़े एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। पॉवर सप्लाई बंद होने से हजारों लोग अंधेरे में हैं।

London sub station massive fire: यूके की राजधानी लंदन के सब-स्टेशन में भीषण आग लगने की सूचना है। भयानक आगलगी को देखते हुए ब्रिटेन के सबसे बड़े एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट बंद (london heathrow airport closed) होने की वजह से करीब डेढ़ हजार से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं। पॉवर सप्लाई बंद होने से हजारों लोग अंधेरे में हैं।

क्यों हीथ्रो एयरपोर्ट को किया गया बंद?

लंदन के हेस क्षेत्र में स्थित एक इलेक्ट्रीसिटी सब-स्टेशन में 20 मार्च की देर रात को भीषण आग लग गई। इस आगलगी की वजह से 15 हजार से अधिक घरों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। यही नहीं, यूके के सबसे बड़े एयरपोर्ट हीथ्रो एयरपोर्ट की पॉवर सप्लाई भी बंद हो गई। बिजली सप्लाई बंद होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट को बंद (london heathrow airport closed) करने का निर्णय लिया। एयरपोर्ट 21 मार्च तक बंद रहेगा। इस वजह से डेढ़ हजार से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं, हजारों यात्रियों का ट्रेवेल शेड्यूल बिगड़ गया है। हीथ्रो दुनिया के सबसे व्यस्त दो रनवे एयरपोर्ट्स में एक है। यहां रोजाना 1300 से अधिक फ्लाइट्स है। हीथ्रो एयरपोर्ट बंद होने की वजह से एयरइंडिया की भी फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं।

Latest Videos

 

 

आसपास हजारों घरों में अंधेरा

सब-स्टेशन में आग की वजह से लंदन में हजारों घर अंधेरे में हैं। एक अनुमान के मुताबिक, 15 हजार से काफी अधिक घरों की पॉवर सप्लाई बंद है और लाखों लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। हर ओर हाहाकार मचा हुआ है। बड़े-बड़े अपार्टमेंट्स अंधेरे में डूबे हुए हैं। करोड़ों डॉलर का बिजनेस प्रभावित हो गया है।

दर्जनों फायर फाइटर्स लगे आग बुझाने के लिए

आग बुझाने के लिए 10 दमकल गाड़ियां और लगभग 70 अग्निशमन कर्मी तैनात किए गए थे। सुरक्षा के मद्देनजर, आसपास की इमारतों को खाली कराया गया है। लोगों को लगातार यह अपील किया जा रहा है कि वह पैनिक न हों।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'