लॉस एंजिल्स के पास लगी नई आग, 31 हजार लोगों को मिले घर छोड़ने के आदेश, Video

Published : Jan 23, 2025, 07:14 AM ISTUpdated : Jan 23, 2025, 07:15 AM IST
Los Angeles wildfire

सार

लॉस एंजिल्स के पास जंगल में लगी आग ने हजारों एकड़ जला डाला, जिससे 31,000 लोगों को घर छोड़ने के आदेश दिए गए। तेज हवाओं और सूखे मौसम के कारण आग तेजी से फैल रही है, और हेलीकॉप्टर व विमान आग बुझाने में जुटे हैं।

वर्ल्ड डेस्क। अमेरिका के लॉस एंजिल्स के पास के उत्तरी इलाके में बुधवार को जंगल की नई आग भड़क गई। आग के चलते 31 हजार लोगों को अपने घर खाली करने के आदेश मिले हैं। कास्टिक झील के पास की पहाड़ियों में भयंकर आग लगी। यह कुछ ही घंटों में 8,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र तक फैल गई।

 

 

तेज हवा ने आग को भड़का दिया है। क्षेत्र में तेज और शुष्क सांता एना हवाएं चल रही हैं। इसके चलते आग तेजी से फैल रही है। झील के आस-पास के 31 हजार लोगों को निकालने का आदेश दिया गया है। यह झील लॉस एंजिल्स से लगभग 56 किलोमीटर उत्तर में और सांता क्लैरिटा शहर के करीब स्थित है।

यह भी पढ़ें- क्या है पेरिस समझौता जिससे डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका को किया दूर, जानें वजह

आग के चलते खाली कराया गया जेल

लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया है कि आग के चलते कास्टिक में पिचेस डिटेंशन सेंटर को खाली करने का आदेश दिया गया है। यहां रखे गए करीब 500 कैदियों को दूसरे जेल में भेजा गया है।

 

 

हेलीकॉप्टर और विमान से बुझाई जा रही आग

आग बुझाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। इसके लिए हेलीकॉप्टर और विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है। दो सुपर स्कूपर्स विमान आग पर पानी डाल रहे हैं। विमान आग बुझाने के काम के लिए बने हैं। ये उड़ते हुए अपने टैंक में सैकड़ों लीटर पानी भर लेते हैं और उसे आग पर डालते हैं। लॉस एंजिल्स काउंटी फायर डिपार्टमेंट और एंजिल्स नेशनल फॉरेस्ट के कर्मचारी भी जमीन से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी
अमेरिका सिर्फ एक 'भौंकने वाला कुत्ता', डोनाल्ड ट्रंप ने किसे कहा- साथ नहीं दिया तो मिटा देंगे...