लॉस एंजेलिस में फैली आग की भयावह तस्वीर आई सामने, दिखा तबाही का मंजर

हॉलीवुड का शहर लॉस एंजेलिस पिछले कई दिनों से भीषण आग में घिरा है। जंगलों में फैली आग अब भयावह रूप लेती जा रही है।

 

Los Angeles Fire: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया है। इसमें हजारों लोगों के घर जलकर राख हो गए हैं। अब इस घटना का एक भयावह ड्रोन तस्वीर और वीडियो सामने आ रहे  है, जिसमें आग के चलते हुए व्यापक नुकसान और तबाही को साफ-साफ देखा जा सकता है। हॉलीवुड का शहर लॉस एंजेलिस पिछले कई दिनों से भीषण आग में घिरा है। अभी भी शहर के बड़े हिस्से में आग की लपटें उठ रही है। आग को बुझाने के लिए 7,500 से ज्यादा कर्मचारी प्रयास कर रहे हैं लेकिन तेज हवाओं और शुष्क मौसम के कारण आग पर नियंत्रण पाना चुनौतीपूर्ण है। अब ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद किसी का भी दिल दहल जाएगा।

Latest Videos

 

 

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

तस्वीर में यह साफ नजर आ रहा है कि कैसे आग की लपटें तेज़ी से फैल रही हैं और आसपास के इलाके में तबाही का मंजर छा गया है। आग के कारण घरों और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।

 

 दुनिया के सबसे पॉश इलाकों में से एक माने जाने वाले लॉस एंजेलिस शहर के कई ऐसे इलाके खाक हो गए हैं जहां अमेरिका के बड़े-बड़े रईस और सेलिब्रिटी रहा करते थे।

जंगलों में फैली आग अब भयावह रूप लेती जा रही है। आग रोकने के सभी इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। हॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी के घर भी पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं।

कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स क्षेत्र में हाल ही में लगी जंगल की आग की तबाही की चपेट में और बड़ा इलाका आ गया है।

आग बुझ जाने के बाद ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गलती का जिम्मेदार कौन है और इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है। हालांकि, शुरुआती अनुमानों के मुताबिक ये नुकसान सैकड़ों अरब डॉलर तक हो सकता है।

यह भी पढ़ें: रईसों के बंगले आग में खाक, राष्ट्रपति बाइडेन बोले- ऐसा विनाश नहीं देखा

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब