
Pakistan Jaffar Express: पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया है। जैकोबाबाद जिले में रेलवे ट्रैक पर जोरदार धमाके के चलते जाफर एक्सप्रेस की छह बोगियां पटरी से उतर गईं। बता दें कि कुछ महीने पहले बलूच विद्रोहियों ने इसी ट्रेन को हाईजैक किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब जाफर एक्सप्रेस पेशावर से क्वेटा की ओर जा रही थी। तभी रेलवे ट्रैक पर जोरदार धमाका हुआ धमाका इतना जोरदार था कि ट्रैक में करीब तीन फीट गहरा गड्ढा हो गया और छह फीट लंबी पटरियां उखड़ गईं। उसी दौरान ट्रेन ट्रैक से गुजरी और 6 बोगियां पटरी से उतर गईं। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक धमाके की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।
गौरतलब है कि 11 मार्च को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों ने इसी जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। ट्रेन उस वक्त क्वेटा से पेशावर जा रही थी, जिसमें लगभग 500 यात्री सवार थे। हाईजैकिंग के दौरान कई पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या कर दी गई थी और 182 यात्रियों को बंधक बना लिया गया था। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं और इस हादसे को आतंकी साजिश के नजरिए से भी देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: G7 Summit: PM नरेंद्र मोदी ने लगाई दहाड़, AI-हरित पहल को लेकर रखा दमदार तरीके से पक्ष
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।