घर का व्यू बेहतर बनाने के लिए पड़ोसी का पेड़ काटना पड़ गया महंगा, एक मिलियन डॉलर से अधिक की लग गई चपत

हैबर ने व्यू ठीक करने के लिए बिना परमिशन के पड़ोसी के प्रॉपर्टी की पेड़ कटवा दी।

 

Dheerendra Gopal | Published : Mar 1, 2024 11:45 AM IST

New Jersey Tree cutting fine: अमेरिका के न्यूजर्सी में एक व्यक्ति को अपने घर से बेहतर व्यू पाने के लिए पड़ोसी का पेड़ काटना महंगा पड़ गया। बिना इजाजत के पड़ोसी का पेड़ काटने पर उस पर कोर्ट ने जुर्माना लगाया है। पड़ोसी को नुकसान पहुंचाने के साथ साथ पेड़ों को फिर लगाने आदि को लेकर आरोपी को करीब एक मिलियन डॉलर तक जुर्माना भरना होगा।

दरअसल, न्यू जर्सी के किनेलोन में रहने वाले ग्रांट हैबर के घर के पास उनके पड़ोसी की प्रॉपर्टी में काफी अधिक पेड़ है। इन पेड़ों की वजह से हैबर के घर का व्यू या उनके घर से बाहरी व्यू ठीक से नहीं मिल पा रहा था। हैबर ने व्यू ठीक करने के लिए बिना परमिशन के पड़ोसी के प्रॉपर्टी की पेड़ कटवा दी।

Latest Videos

जब पड़ोसी समिह शिनवे को पता चला तो उसे केस कर दिया। मामला कोर्ट में पहुंचा तो ग्रांट हैबर ने पड़ोसी की संपत्ति पर बिना इजाजत पेड़ कटवाने की बात स्वीकार कर ली। दोष स्वीकारने के बाद कोर्ट ने उन पर 32 पेड़ों के काटने का दोषी मानते हुए प्रति पेड़ एक हजार डॉलर का जुर्माना लगाया। हालांकि, अधिक धनराशि होने के बाद हैबर की दलील और समझौता में तय हुआ कि वह पेड़ों की कीमत 13194 डॉलर का भुगतान करेगा। कोर्ट ने प्रति पेड़ 700 डालर का जुर्माना लगाया।

पेड़ों को फिर से लगाने का अभी और भुगतान करना होगा

हालांकि, इस जुर्माना के अलावा ग्रांट हैबर को पेड़ों की जगह पर नए पौधे लगाने और उनके रखरखाव में 1 मिलियन डॉलर से अधिक का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। अभियोजक पक्ष ने बताया कि 19 अप्रैल को पेड़ों की जगह पर प्लांटिंग के संबंध में सुनवाई निर्धारित है।

उधर, हैबर के सह-प्रतिवादी रोनाल्ड फालस, जिन्होंने पेड़ों को काटा, ने भी दोषी ठहराया। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने अनुमति और परमिट प्राप्त करने के लिए गलती से हैबर पर भरोसा किया था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण