बर्गर खाने से मौत? 1 साल बाद स्टडी में सामने आई चौंकाने वाली वजह

Published : Nov 17, 2025, 04:32 PM IST
burger

सार

अमेरिका में 47 वर्षीय व्यक्ति की बीफ़ बर्गर खाने से मौत हो गई। मौत का कारण अल्फा-गाल सिंड्रोम (AGS) पाया गया, जो 'लोन स्टार टिक' नामक कीड़े के काटने से होने वाली एक दुर्लभ रेड मीट एलर्जी है। इसका कोई ज्ञात इलाज नहीं है।

वॉशिंगटन: बीफ़ बर्गर खाने के बाद एलर्जी से अमेरिका में एक शख्स की मौत की वजह पता चल गई है। एक स्टडी में पाया गया कि न्यू जर्सी के रहने वाले 47 साल के शख्स की मौत रेड मीट एलर्जी, यानी अल्फा-गाल सिंड्रोम की वजह से हुई। वैसे तो शख्स की मौत 2024 में हुई थी, लेकिन लंबे समय तक चली स्टडी के बाद मौत की वजह का पता चला। अल्फा-गाल सिंड्रोम एक बहुत ही दुर्लभ एलर्जी है जो एक खास तरह के कीड़े (टिक) के काटने से फैलती है। एक होटल से बीफ़ बर्गर खाने के बाद 47 साल के इस आदमी को गंभीर एलर्जी हुई। बर्गर खाने के कुछ ही घंटों बाद उसे उल्टियां होने लगीं और फिर उसकी मौत हो गई।

जांच में दिल, फेफड़े, लिवर, नर्वस सिस्टम और पेट के अंगों में कोई बड़ी खराबी नहीं पाई गई। आखिर में, मृतक की पत्नी की दोस्त, डॉक्टर एरिन मैकफीली को शक हुआ और उन्होंने वर्जीनिया में यूवीए हेल्थ के रिसर्चर्स से संपर्क किया। जब उन्होंने ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच की, तो पता चला कि मौत की वजह रेड मीट एलर्जी, अल्फा-गाल सिंड्रोम (AGS) थी।

कुछ खास तरह के कीड़ों (टिक) के काटने के बाद, शरीर का इम्यून सिस्टम रेड मीट और डेयरी प्रोडक्ट्स के खिलाफ काम करने लगता है। AGS एलर्जी मुख्य रूप से तब होती है जब 'लोन स्टार टिक' नाम के कीड़े के काटने से अल्फा-गाल मॉलिक्यूल इंसान के शरीर में पहुंच जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन लोगों को यह एलर्जी है, अगर वे बीफ़, पोर्क या मटन खाते हैं तो उन्हें गंभीर एलर्जी हो सकती है। फिलहाल, अल्फा-गाल सिंड्रोम का कोई खास इलाज नहीं है। वैज्ञानिकों की मुख्य सलाह यही है कि अगर इस बीमारी का पता चलता है, तो सभी तरह के मीट प्रोडक्ट्स से दूर रहें।

अल्फा-गाल सिंड्रोम कैसे फैलता है ?

स्तनधारी जानवरों के मांस और दूसरे प्रोडक्ट्स से यह एलर्जी होती है। अमेरिका में पहले भी 'लोन स्टार टिक' के काटने के बाद इस एलर्जी के कई मामले सामने आए हैं। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी की मौत हुई हो। 'लोन स्टार टिक' के काटने से अल्फा-गाल मॉलिक्यूल इंसान के शरीर में पहुंच जाता है, जो एलर्जी का कारण बनता है। यह कीड़ा हिरणों के जरिए फैलता है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

भारत-रूस शिखर सम्मेलन: PM मोदी के साथ राष्ट्रपति भवन में पुतिन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
SCO समिट से लेकर भारत दौरे तक, PM Modi और Prez. Putin की एक ही कार में यात्रा बनी चर्चा का विषय