Covid 19 : Apple स्टोर्स पर ग्राहकों के लिए फेस मास्क फिर अनिवार्य, छूट मिलते ही संक्रमित हुए थे 22 कर्मचारी

Published : Dec 15, 2021, 12:48 PM ISTUpdated : Dec 15, 2021, 12:50 PM IST
Covid 19 : Apple स्टोर्स पर ग्राहकों के लिए फेस मास्क फिर अनिवार्य, छूट मिलते ही संक्रमित हुए थे 22 कर्मचारी

सार

दिसंबर (December) की शुरुआत में टेक्सास (Texax) के साउथ लेक स्थित एक एप्पल स्टोर (Apple Store) में बड़े पैमाने पर कोविड (Covid 19) का संक्रमण फैला। इस स्टोर के 22 कर्मचारी कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद कंपनी ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया।

कैलिफोर्निया। एप्पल (Apple) ने अमेरिका (America) के ज्यादातर स्टोर्स पर एक बार फिर ग्राहकों के लिए एक बार फिर मास्क (Face Mask) अनिवार्य कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि कई समुदायों में बढ़ते कोरोना वायरस (Covid 19) के मामलों को देखते हुए हमें जरूरत है कि सभी ग्राहक स्टोर (Apple store)पर जाते समय मास्क (Face Mask) पहनकर हमारी टीम के संपर्क में आएं। कंपनी ने महामारी के 22 महीनों के दौरान अधिकांश समय कर्मचारियों के लिए मास्क पहनने की अनिवार्यता रखी है, लेकिन ग्राहकों को हमेशा ऐसा नहीं करना पड़ता रहा है। इस वजह से कुछ एप्पल स्टोर्स पर कर्मचारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आए।  

दरअसल, दिसंबर की शुरुआत में टेक्सास (Texax) के साउथ लेक स्थित एक एप्पल स्टोर में बड़े पैमाने पर कोविड का संक्रमण फैला। इस स्टोर के 22 कर्मचारी कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद कंपनी ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया। सूत्रों के मुताबिक ये कर्मचारी उन स्टोर्स पर बिना मास्क के काम कर रहे थे और बिना मास्क के ग्राहकों की भीड़ में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के ही पैकिंग में लगे थे।  

मास्क में छूट मिलते ही शुरू हो गया संक्रमण
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने नवंबर में कुछ दुकानों पर मास्क की अनिवार्यता के नियम में छूट देनी शुरू कर दी थी। दरअसल, वैक्सीनेशन में तेजी और संक्रमण दर धीमी पड़ने के बाद रिटेल स्टोर्स में मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी गई थी, लेकिन ओमीक्रोन वैरिएंट और नए मामले बढ़ने के बाद इसे फिर से शुरू किया गया है। पिछले साल भी यही हुआ था। जून में एप्पल ने मास्क की अनिवार्यता में ढील दी लेकिन मामले बढ़े तो जुलाई में इसे फिर से लागू किया गया था। 

कंपनी ने कर्मचारियों के तैयार करवाए थे मास्क
एप्पल ने अपने कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस मास्क ( Apple Face Mask ) तैयार कराए थे। कंपनी की ओर से पहले चरण में यह फेस मास्क अपने कॉर्पोरेट और रिटेल कर्मचारियों को दिए गए थे। कंपनी ने मास्क अपने कर्मचारियों के लिए कपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया-टेक्नॉलजी द्वारा बनाए हैं। इन्हें क्लियर मास्क भी कहा जा रहा है। इससे पहले इस कंपनी की ओर से मेडिकल सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए भी स्पेशल फेस मास्क तैयार किए थे।

यह भी पढ़ें
भारत की Leena nair संभालेंगी इंटरनेशनल फैशन ब्रांड Chanel की कमान, जनवरी में जॉइन करेंगी कंपनी
Dogecoin से खरीद पाएंगे Tesla की गाड़ी, Elon Musk ने कुछ ऐसी दी जानकारी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?