आत्मघाती मिशन को अंजाम देने 5000 महिलाओं की भर्ती, मसूद अजहर ने कहा- मरने पर सीधा स्वर्ग मिलेगा

Published : Dec 04, 2025, 02:24 PM IST
आत्मघाती मिशन को अंजाम देने 5000 महिलाओं की भर्ती, मसूद अजहर ने कहा- मरने पर सीधा स्वर्ग मिलेगा

सार

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अपनी महिला विंग में 5,000 महिलाओं की भर्ती की है। मसूद अजहर के अनुसार, इन्हें आत्मघाती मिशनों के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। यह आतंकी समूहों की रणनीति में एक बड़ा बदलाव दर्शाता है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मसूद अजहर ने खुलासा किया है कि संगठन की महिला विंग में 5,000 लोगों की भर्ती की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन महिला कैडरों को आत्मघाती मिशनों के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है और कट्टरपंथी विचारधारा सिखाई जा रही है। JeM की इस महिला विंग, जिसका नाम जमात-उल-मोमिनाथ है, का नेतृत्व मसूद अजहर की बहन सईदा करती है। इस आतंकी संगठन का मकसद अपनी मौजूदगी को मजबूत करना और महिलाओं की भर्ती करके अपने ऑपरेशन का दायरा बढ़ाना है।

मसूद अजहर ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी महिला विंग जमात-उल-मोमिनाथ की तरक्की के बारे में बताया। उसने इस बात पर जोर दिया कि पिछले कुछ हफ्तों में 5,000 से ज्यादा महिलाएं इस ग्रुप में शामिल हुई हैं। उसने भर्ती और ट्रेनिंग को आसान बनाने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के सभी जिला स्तरों पर संगठन के ऑफिस खोलने का भी आह्वान किया।

इस विंग के काम को संभालने के लिए हर जिले में एक महिला प्रमुख (मुंतज़िमा) के नेतृत्व में एक अलग ऑफिस काम करेगा। मसूद अजहर ने पोस्ट में यह भी दावा किया कि यूनिट में शामिल होने वाली कई महिलाओं ने कहा है कि इस संगठन ने उन्हें जीने का एक मकसद दिया है और उनके विश्वास को मजबूत किया है। उसने इस तरक्की को तेज और व्यवस्थित बताया। उसने लिखा कि यह आतंकी ग्रुप अपने सदस्यों को एक आम विचारधारा के तहत एकजुट करने की कोशिश कर रहा है और सदस्यों को मकसद और भक्ति की भावना पैदा करने के लिए इन आध्यात्मिक नियमों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

आतंकी संगठनों की रणनीति में बदलाव

JeM की महिला विंग का बनना पाकिस्तान में आतंकी संगठनों में हो रहे एक बड़े बदलाव का संकेत है। जानकारों का कहना है कि आतंकी संगठनों की बदलती रणनीतियों को दिखाते हुए, अब महिलाएं आतंकी गतिविधियों में नए चेहरों के रूप में सामने आ रही हैं।

पिछले अक्टूबर में, इंडिया टुडे ने एक ऑडियो जारी किया था जिसमें मसूद अजहर जैश के दुश्मनों का सामना करने के लिए महिलाओं की भर्ती, ट्रेनिंग और तैनाती की एक बड़ी योजना के बारे में बता रहा था। मसूद ने यह भी भरोसा दिलाया कि संगठन में शामिल होने वाली कोई भी महिला मरने के बाद सीधे स्वर्ग जाएगी। भाषण में अजहर ने यह भी आरोप लगाया था कि जैश के दुश्मनों ने हिंदू महिलाओं को सेना में भर्ती किया है और महिला पत्रकारों को हमारे खिलाफ खड़ा कर दिया है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन का ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ भारत पहुंचते ही दुनिया की सबसे ट्रैक की जाने वाली फ्लाइट कैसे बन गया?
PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?