Mexico Mass Shooting: धार्मिक जश्न के दौरान हुई गोलियों की बरसात, 12 लोगों की मौत, 20 घायल

Published : Jun 26, 2025, 08:38 AM ISTUpdated : Jun 26, 2025, 08:41 AM IST
मेक्सिको में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान फायरिंग

सार

Mexico Mass Shooting: मेक्सिको में धार्मिक जश्न के दौरान अचानक हुई गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Mexico Mass Shooting: मेक्सिको के गुआनाजुआतो राज्य में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक धार्मिक समारोह के दौरान अचानक हुई गोलीबारी में कम से कम 12 लोगों की जान चली गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।। यह घटना इरापुआतो शहर में उस समय हुई जब सड़कों पर लोग सेंट जॉन द बैपटिस्ट के सम्मान में धार्मिक कार्यक्रम में इंजॉय कर रहे थे। लोग सड़क पर नाच रहे थे और जश्न मना रहे थे, तभी अचानक कुछ लोगों ने उनपर गोलीयां बरसा दी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों के मोबाइल कैमरों में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

 

 

इरापुआतो के अधिकारी रोडोल्फो गोमेज सर्वांतेस ने पुष्टि की है कि अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 अन्य घायल हैं। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबाउम ने इस हमले पर दुख जताया है और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?