इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को देशभर विरोध प्रदर्शन हुए। इस दौरान रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर और लाहौर में कोर कमांडर के आवास में घुस गए।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पुर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को देशभर विरोध प्रदर्शन हुए। इस दौरान रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर (General Headquarters) और लाहौर में कोर कमांडर (Corps Commander) के आवास में घुस गए। लाहौर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद, फैसलाबाद, कराची और क्वेटा में भी पीटीआई प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ अपना आक्रोश दर्ज कराने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए।
इस दौरान कई इलाकों में नारेबाजी, हिंसा और आगजनी की घटनाएं सामने आईं। विरोध कर रही भीड़ ने घरों, कार्यालयों और वाहनों पर पथराव किया, बैनर और टायर जलाए और सड़कों को जाम कर दिया।
जीएचक्यू परिसर में लाठी लेकर घुसा
सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म्स पर सामने आने वाले कई वीडियो लोगों की भीड़ को दिखा जा सकता है, जो जीएचक्यू के गेटेड परिसर में लाठी लेकर घुसी। भीड़ में मौजूद कुछ लोग अपने चेहरे को ढंके हुए हैं और वे दीवारों पर लाठी मार रहे हैं।
गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दी चेतावनी
इस बीच फैसलाबाद (Faisalabad) में भीड़ ने पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ( Rana Sanaullah) के घर पर पथराव किया। तलत ने आगाह किया है कि जीएचक्यू और कॉर्प्स कमांडर के लाहौर हाउस पर हमलों के बाद अब कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि उनका पहला लक्ष्य दंगाइयों, अपराधियों और हिंसा फैलाने वालों से निपटना है। समय कम है और हालात बहुत खराब हैं।"
मुल्तान कैंट में विरोध प्रदर्शन
इस बीच पीटीआई ने अपने नेता के गिरफ्तारी के खिलाफ मुल्तान कैंट में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को दिखाने वाला एक वीडियो भी जारी किया। सोशल मीडिया पर जारी अपुष्ट फुटेज से पता चलता है कि प्रदर्शनकारी बड़ी तादाद में रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर के सामने इकट्ठे हुए हैं, जबकि एक अन्य वीडियो में लोगों को गुजरांवाला में राह वाली कैंट की ओर जाते हुए दिखाया गया है।
43 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
बता दें कि पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (Islamabad High Court) के बाहर हिरासत में लिया गया था। वह दो मामलों में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए कोर्ट पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक विरोध प्रदर्शनों में पांच पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं जबकि 43 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
इन विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर इस्लामाबाद और पेशावर में धारा-144 लागू कर दी गई है। बता दें कि खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में हिरासत में लिया गया है, रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल अकाउंटेबलिटी (National Accountability Bureau) प्रमुख ने 1 मई को उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
यह भी पढ़ें- Photos: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल, सड़कों पर उतरे PTI कार्यकर्ता