शारजाह से लखनऊ निकले इंडिगो विमान में यात्री को आया हार्ट अटैक, कराची में इमरजैंसी लैडिंग

शारजाह से लखनऊ के लिए निकले इंडिगो एयरलाइंस की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराने का मामला सामने आया है। इस विमान में सफर कर रहे एक यात्री को हार्ट अटैक आने पर उसे परमिशन के बाद कराची में उतारा गया था।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2021 5:48 AM IST

कराची, पाकिस्तान. हवाई सफर के दौरान एक यात्री को हार्ट अटैक आने पर विमान की कराची में इमरजैंसी लैडिंग करानी पड़ी। इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6E1412 शारजाह से लखनऊ आ रहा था। तभी यात्री को दिल का दौरा पड़ा। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका।

जानें पूरा मामला..
यात्री को हार्ट अटैक आने पर पायलट ने कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग की अनुमति मांगी थी। अनुमति मिलने पर विमान को कराची में उतारा गया। हालांकि यात्री को बचाया नहीं जा सका। एयरपोर्ट पर उतरते ही मेडिकल टीम ने उसका चेकअप किया और मृत घोषित कर दिया। इस विमान को अहमदाबाद होते हुए लखनऊ जाना था। इससे पहले रियाद से दिल्ली जाने वाली गो एयर फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था। हालांकि वहां भी यात्री को बचाया नहीं जा सका था। पाकिस्तान की अथॉरिटी ने मानवीय आधार पर दोनों विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी थी।

Share this article
click me!