जर्मनी के म्यूनिख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंद्रधनुषी स्वागत हुआ। जर्मनी के बवेरियन बैंड ने अपनी प्रस्तुति से उनका स्वागत किया। नरेंद्र मोदी होटल पहुंचे तो वहां सैकड़ों की संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए जुटे थे।
मुंबई। जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने जर्मनी के म्यूनिख पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंद्रधनुषी स्वागत हुआ। आसमान में बदलों की हलचल के बीच शनिवार को नरेंद्र मोदी का विशेष विमान म्यूनिख एयरपोर्ट पहुंचा। नरेंद्र मोदी विमान से बाहर आए उसी वक्त आकाश में इंद्रधनुष दिखा।
जर्मनी के बवेरियन बैंड ने अपनी प्रस्तुति से उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से नरेंद्र मोदी होटल पहुंचे तो वहां सैकड़ों की संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए जुटे थे। मोदी के पहुंचते ही होटल परिसर में 'भारत माता की जय' के नारे की गूंज सुनाई दी। प्रवासी भारतीयों ने मोदी का जय-जयकार किया और तिरंगा झंडा लहराया।
बच्चों ने किया पीएम का स्वागत
होटल में अपने माता-पिता के साथ कई बच्चे प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद बच्चों से बातचीत की। एक बच्चे ने पीएम को खुद से बनाया गया भारतीय ध्वज का स्केच दिखाया। इसके बाद उन्होंने बच्चे को ऑटोग्राफ दिया। प्रधानमंत्री का स्वागत करने आई एक महिला ने कहा कि मैं पीएम मोदी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित थी। वह आज दोपहर में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। मोदी का म्यूनिख में दिल से स्वागत है। हमने पीएम मोदी के लिए एक सुंदर प्रदर्शन तैयार किया है। मैं उस कार्यक्रम की प्रतीक्षा कर रही हूं।
यह भी पढ़ें- G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने जर्मनी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर इंद्रधनुष ने किया स्वागत
बता दें कि नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए म्यूनिख पहुंचे हैं। वह जी7 और साझेदार देशों के साथ बैठक करेंगे और अन्य मुद्दों के साथ ऊर्जा और आतंकवाद पर चर्चा करेंगे। जी7 की बैठक 26 जून से 27 जून तक हो रही है। पीएम मोदी भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत भी करेंगे।
यह भी पढ़ें- G-7 Summit: जर्मनी के म्यूनिख में पीएम नरेंद्र मोदी का हुआ शानदार स्वागत, देखें 10 तस्वीरें