
Benin Political Crisis: अफ्रीकी महाद्वीप के एक और देश में तख्तापलट की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेनिन में रविवार को सैनिकों के एक सशस्त्र ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर वर्तमान सरकार को भंग करने का ऐलान कर दिया। "मिलिट्री कमेटी फॉर रिफाउंडेशन" नाम के एक ग्रुप ने देश के राष्ट्रपति और सभी संवैधानिक संस्थाओं को तत्काल प्रभाव से हटाने का ऐलान किया। इस ग्रुप ने लेफ्टिनेंट कर्नल पास्कल टिग्री को अपना नया प्रमुख नियुक्त किया है।
एक फोटो सामने आई है, जिसमें 8 सैनिक स्टेट टेलीविजन पर खड़े दिखे। इस दौरान ऐलान किया गया कि कर्नल टिग्री पास्कल के नेतृत्व में गठित एक सैन्य समिति ने बेनिन की सत्ता संभाल ली है। हालांकि, बेनिन सरकार के गृह मंत्री ने बताया कि सशस्त्र बलों ने इस कोशिश को वक्त रहते नाकाम कर दिया है। फिलहाल पैट्रिस टैलोन बेनिन के राष्ट्रपति हैं, जबकि मरियम चाबी तलता जिमे येरिमा उपराष्ट्रपति हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।