-30 डिग्री ठंडे पानी की झील में मम्मी-पापा को डूबते देखकर चीखती रहीं बेटियां, जिंदगीभर का जख्म दे गया परदेस

अमेरिकी इतिहास के सबसे भयंकर बर्फीले तूफान के चलते जम चुकी झील(frozen lake) पर टहलने के दौरान अचानक हुए हादसे में डूबकर मरे कपल की दोनों बेटियां बेहद मायूस हैं। अपने देश से दूर ये बच्चियां एकदम अकेला महसूस कर रही हैं।

वाशिंगटन(Washington). अमेरिकी इतिहास के सबसे भयंकर बर्फीले तूफान के चलते जम चुकी झील(frozen lake) पर टहलने के दौरान अचानक हुए हादसे में डूबकर मरे कपल की दोनों बेटियां बेहद मायूस हैं। अपने देश से दूर ये बच्चियां एकदम अकेला महसूस कर रही हैं। हुआ यूं था कि 26 दिसंबर को Coconino काउंटी, एरिजोना में वुड्स घाटी झील में घूमने पहुंचे कपल सहित तीन NRI की मौत हो गई थी। हादसे के वक्त कपल की दोनों नाबालिग बेटियां भी वहां मौजूद थीं। लेकिन संयोगवश वे झील के किनारे खड़ी थीं। जब तीनों लोग जमी हुई झील पर चल रहे थे, तभी बर्फ टूटने से वे डूब गए थे। पढ़िए इस मामले में अब क्या?


1.झील में डूबने वाले एक भारतीय-अमेरिकी कपल की दोनों नाबालिग बेटियां अभी अमेरिकी राज्य एरिजोना में बाल सुरक्षा विभाग( child safety department) की देखरेख(custody) में हैं।

Latest Videos

2. क्रिसमस के एक दिन बाद 49 वर्षीय नारायण मुद्दाना और उनकी पत्नी, हरिथा के अलावा उनके 47 वर्षीय दोस्त गोकुल मेदिसेटी अमेरिकी राज्य एरिज़ोना में कोकोनिनो काउंटी में वुड्स कैन्यन झील में डूब गए थे।

3. ये लोग जमी हुई झील पर चलते हुए फोटो खींच रहे थे। इसी दौरान झील पर जमी बर्फ टूट गई थी और तीनें ठंडी झील में समा गए थे।

4. ABC15.com ने बताया कि जब तक किसी को पहाड़ी पर सेल सर्विस(cell service) मिली और फर्स्ट रिस्पांडर्स अपने लिमिटेड कोल्ड वॉटर रेस्क्यू रिर्सोसेज के साथ वहां पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

5. रेस्क्यू टीम ने हरिथा को पानी से बाहर निकाला, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। अगले दिन दोनों आदमियों की लाशें झील से निकाली जा सकी थीं।

6. एरिजोना डिपार्टमेंट ऑफ चाइल्ड सेफ्टी को सोमवार(26 दिसंबर) को फॉरेस्ट लेक्स में आने और 7 और 12 साल की उम्र की अनाथ लड़कियों(orphaned girls) की कस्टडी लेने के लिए बुलाया गया था।

7. कोकोनीनो काउंटी शेरिफ ऑफिस(CCSO) के जॉन पैक्सटन ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे बच्चियां यथासंभव सुरक्षित महसूस करें। जितना हो सका, हमने उन्हें मौजूदा सर्दी और घटनास्थल से दूर रखने की कोशिश की।"

8. जॉन ने कहा कि 26 दिसंबर को तीन परिवार (जिनमें 6 एडल्ट और 5 बच्चे शामिल थे) बर्फीली रोड का आनंद लेने के लिए घाटी से बाहर निकले। (वे) बर्फ पर कुछ तस्वीरें लेना चाहते थे। बर्फ पर तस्वीर लेने के दौरान, तीनों लोग माइनस 30 डिग्री के पानी वाली झील में गिर गए थे।

9.नारायण के दोस्त  किशोर पित्तला(Kishore Pittala) ने कहा-"वह बहुत मज़ेदार, प्यार करने वाला लड़का था। वह दिल का बहुत दयालु था। अपने बच्चों से प्यार करता था।"

10. किशोर ने ABC15 को बताया कि नारायण फैमिली ने  कुछ दिन पहले उनके परिवार को वुड्स कैन्यन झील पर आमंत्रित किया था। रविवार की रात उसने मुझे लिंक भेजा-'Hey, हम इस जगह के लिए जा रहे हैं। क्या आप शामिल होना चाहते हैं?' मैंने कहा, 'नहीं, मैं पहले ही थक चुका हूं।" किशोर के अनुसार, लेकिन दो अन्य परिवार उनके इस प्रोग्राम में शामिल हो गए। वे हरिथा का बर्थ-डे मना रहे थे।

11. एरिजोना तेलुगु एसोसिएशन के अध्यक्ष वेंकट कोमिनेनी ने कहा, "कुल 11 लोग वहां गए और जैसा कि आप जानते हैं, दो परिवार प्रभावित हुए।"

12. इस हादसे में  मारा गया नारायण का दोस्त गोकुल अपने पीछे पत्नी और एक बेटी छोड़ गया है। किशोर ने कहा-"मैं सदमे में था। मुझे समझ नहीं आया, क्या यह वास्तव में एक पल के लिए हुआ था?"

13. प्रभावित परिवारों के लिए GoFundMe फंडरेजर के माध्यम से USD 500,000 से अधिक जुटाए गए हैं। यह पैसा बच्चों की एजुकेशन, उनके फ्यूचर और वे जीवन में जो करना चाहते हैं, उसके लिए है।

14. बता दें कि वुड्स कैन्यन झील पैसन के पूर्व में अपाचे-सिटग्रेव्स राष्ट्रीय वन में स्थित है। यह पदयात्री, मछुआरों और उत्साही लोगों (hikers,anglers and other outdoor enthusiasts) के बीच लोकप्रिय क्षेत्र है।

15. यह भी जान लीजिए कि इस समय एक लाख से अधिक अमेरिकी और कनाडाई, उत्तरी अमेरिका में बड़े पैमाने पर सर्दियों का तूफान(massive winter storm) से परेशान हैं।

यह भी पढ़ें
USA में प्रलय: बर्फ टूटने से झील में गिरे कपल सहित 3 NRI ठंड से जम गए, बच्चे के साथ चमत्कार
TDP लीडर चंद्रबाबू नायडू चिल्लाते रहे-'भाइयों, ऐसे मत चढ़ो, पर सबको नेताजी के करीब आना था, हादसे की 15 बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट