Bangladesh: यूनुस के 1 फैसले से तमतमाए बांग्लादेश आर्मी चीफ, क्या सेना-सरकार होगी आमने-सामने

Published : Apr 13, 2025, 10:44 PM IST

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद जहां हिंदुओं पर हिंसा हो रही, वहीं पॉलिटिकल टेंशन भी बढ़ी है। यूनुस सरकार ने विवादों में रहे खलीलुर्रहमान को बांग्लादेश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया है। इससे आर्मी चीफ वकार उज जमां नाराज हैं।

PREV
17
यूनुस सरकार-मिलिट्री चीफ में बढ़ेगी टेंशन

बांग्लादेश में आए दिन कुछ न कुछ उठापटक चल रही है। खासकर वहां की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस और मिलिट्री चीफ वकार उज जमां के बीच बिल्कुल भी पटरी नहीं बैठ रही है।

27
यूनुस सरकार ने खलीलुर्रहमान को बनाया NSA

कई मौकों पर दोनों का प्रतिरोध सामने आ चुका है। इसी बीच यूनुस सरकार ने खलीलुर्रहमान को उस वक्त NSA नियुक्त कर दिया, जब वे खुद देश के बाहर थे। इससे जमां बेहद गुस्से में हैं।

37
NSA बनने से बढ़ जाएगी खलीलुर्रहमान की पावर

रिपोर्ट के मुताबिक, खलीलुर्रहमान पहले से ही रोहिंग्या मुद्दे और प्राथमिकता मामलों के उच्च प्रतिनिधि हैं। ऐसे मे उन्हें NSA बनाकर दो अहम पद देने से उनकी ताकत बढ़ जाएगी।

47
आर्मी चीफ की गैर-मौजूदगी में यूनुस ने उठाया बड़ा कदम

वहीं, बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल जमां के साथ अब खलीलुर्रहमान की टकराव की आशंका काफी बढ़ गई है। वे जब रूस और क्रोएशिया के दौर पर थे, तभी यूनुस ने बिना चर्चा के खलील को बड़ा पद दे दिया।

57
खलीलुर्रहमान कतई NSA पद के लिए सही आदमी नहीं

सुप्रीम कोर्ट के वकील सरवर हुसैन के मुताबिक, बांग्लादेश का NSA किसी पूर्व सेना अधिकारी या अनुभवी सीनियर डिप्लोमैट को बनाना चाहिए। खलीलुर्रहमान कतई इस सीनियर पद के लिए सही आदमी नहीं हैं।

67
विवादों में रहे हैं खलीलुर्रहमान

बता दें कि खलीलुर्रहमान विवादों में रहे हैं। 2001 में उनका नाम एक सरकारी महिला कर्मचारी की हत्या में भी सामने आया था। ऐसे में उन्हें NSA जैसा पद देने से पहले उनका बैकग्रांउड देखना चाहिए।

77
यूनुस ने भारत के नॉर्थ-ईस्ट को बताया था लैंडलॉक्ड

बता दें कि यूनुस ने हाल ही में चीन दौर पर कहा था- भारत के नॉर्थ-ईस्ट राज्य लैंडलॉक्ड (जमीन से घिरे हुए) हैं। ऐसे में समुद्र तक उनकी पहुंच का एकमात्र रास्ता हम (बांग्लादेश) हैं।

Recommended Stories