यह तस्वीर दूर से देखने में खूबसूरत लग सकती है, लेकिन पास जाकर देखने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता। ये है यूरोप के सिसली स्थित माउंट एटना ज्वालामुखी; जो फिर से धधक उठा है।
सिसली. यूरोप के सिसली स्थित दुनिया का दूसरा सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माउंट एटना एक बार फिर से उग्र हो उठा है। यह पिछले कई दिनों से धधक रहा है। इससे आग की सैकड़ों फीट ऊंची लपटें उठ रही हैं। ज्वालामुखी की राख और मलबा आसपास के गांवों तक पिघलकर पहुंच चुका है। हालांकि इसका मलबा अभी कैटेनिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दूर है। सिसली द्वीप पर स्थित यह ज्वालामुखी पर्वत यूरोप का सबसे पुराना और बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी है।
दिसंबर में भी दिखा था ऐसा ही नजारा
एटना दिसंबर, 2020 में भी ऐसा ही धधका था। तब 325 फीट ऊंची आग की लपटें उठी थीं। उस समय आसपास भूकंप के कई झटके महसूस किए गए थे। इसकी राख तब तीन मील दूर तक फैल गई थी।
pic.twitter.com/gDB00Oc1od