यूरोप का माउंट एटना ज्वालामुखी फिर उग्र हुआ, सैकड़ों फीट ऊपर तक उठीं आग की लपटें

यह तस्वीर दूर से देखने में खूबसूरत लग सकती है, लेकिन पास जाकर देखने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता। ये है यूरोप के सिसली स्थित माउंट एटना ज्वालामुखी; जो फिर से धधक उठा है।

सिसली. यूरोप के सिसली स्थित दुनिया का दूसरा सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माउंट एटना एक बार फिर से उग्र हो उठा है। यह पिछले कई दिनों से धधक रहा है। इससे आग की सैकड़ों फीट ऊंची लपटें उठ रही हैं।  ज्वालामुखी की राख और मलबा आसपास के गांवों तक पिघलकर पहुंच चुका है। हालांकि इसका मलबा अभी कैटेनिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दूर है। सिसली द्वीप पर स्थित यह ज्वालामुखी पर्वत यूरोप का सबसे पुराना और बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी है।

दिसंबर में भी दिखा था ऐसा ही नजारा
एटना दिसंबर, 2020 में भी ऐसा ही धधका था। तब 325 फीट ऊंची आग की लपटें उठी थीं। उस समय आसपास भूकंप के कई झटके महसूस किए गए थे। इसकी राख तब तीन मील दूर तक फैल गई थी।

Latest Videos

pic.twitter.com/gDB00Oc1od

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता