पाकिस्तानी पुलिस ने बताया कि मुस्लिमों की भीड़ ने बुधवार को मंदिर पर हमला किया। यह मामला रहीम यार खान जिले के भोंग शहर का है, जो लाहौर से करीब 590 किलोमीटर दूरी पर है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यक हिंदुओं (Hindu Minority) पर अत्याचार के बाद अब हुई मंदिर तोड़ने की घटना के बाद भारत सरकार (Government of India) ने सख्त संदेश दिया है। भारत सरकार ने पाकिस्तानी राजनयिक को इस घटना के बाद तलब किया है।
चार अगस्त को कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिर पर किया था हमला
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत (Punjab prant) में मुस्लिम कट्टरपंथियों की एक भीड़ ने चार अगस्त की देर रात में हिंदू मंदिर (Hindu Mandir) पर हमला बोल दिया था। भीड़ ने मंदिर में लगी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को भी तहस-नहस कर डाला। इसके बाद भारत में सोशल मीडिया पर इस घटना का जबर्दस्त विरोध किया जा रहा है।
विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता, पाकिस्तानी राजनयिक तलब
भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता पर निरंतर हमलों को लेकर अपनी गंभीर चिंता जताई है। पाकिस्तान के राजनयिक को इससे अवगत करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को गुरूवार दोपहर तलब किया गया। पाकिस्तान में हुई इस निंदनीय घटना को लेकर, अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता एवं उनके धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रहे हमलों पर अपनी गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
लाहौर के पास की है घटना
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुस्लिमों की भीड़ ने मंदिर पर धावा बोल दिया था। हालात इतने बेकाबू थे कि पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही और आखिरकार स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स को बुलाना पड़ा। पुलिस ने बताया कि मुस्लिमों की भीड़ ने बुधवार को मंदिर पर हमला किया। यह मामला रहीम यार खान जिले के भोंग शहर (Bhong city) का है, जो लाहौर (Lahore) से करीब 590 किलोमीटर दूरी पर है।
पाकिस्तानी सांसद ने ट्वीट कर पुलिस को दिया आदेश
पुलिस के मुताबिक, भीड़ ने कथित तौर पर एक मदरसे के अपमान का बदला लेने के लिए मंदिर में तोड़फोड़ की। हालांकि घटना के बाद बुधवार को सत्ताधारी पाकिस्तानी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सांसद डॉक्टर रमेश कुमार वंकवनी (Dr.Ramesh Kumar Vankwani) ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस हमले का वीडियो ट्वीट कर पुलिस से तुरंत मौके पर पहुंचने को कहा। सिलसिलेवार किए कई ट्वीट में उन्होंने कहा कि भोंग शहर में हिंदू मंदिर पर हमला किया गया। यहां कल से स्थिति काफी तनावपूर्ण है। स्थानीय पुलिस द्वारा की गई लापरवाही शर्मनाक है।