ईद का चांद अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग दिन या समय पर दिखाई देता है। यह ही वजह के शुक्रवार को अरब देशों में ईद मनाई गई, वहीं बाकी देशों में आज त्योहार का जश्न मना रहे हैं। गौतलब है कि इस समय तीन मुस्लिम देशों में गम का माहौल, जिससे वहां ईद की खुशियों में खटास आ गई है। इनमें से एक में तो बमबारी हो रही है।