नासा ने मांगा सुझावः चंद्रमा से जुड़ा एक IDEA और आप जीत सकते हैं 25 करोड़

नासा अपने चंद्रयान मिशन के लिए कचरा प्रबंधन के आइडिया मांग रहा है और अच्छे सुझाव देने वालों को ₹25 करोड़ का इनाम देगा। सितंबर 2026 में चांद पर इंसान उतारने की तैयारी में जुटी नासा के लिए कचरा प्रबंधन एक बड़ी चुनौती है।

rohan salodkar | Published : Oct 19, 2024 7:05 AM IST / Updated: Oct 19 2024, 12:36 PM IST

वाशिंगटन डीसी. दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक खास घोषणा की है। इसमें सभी के लिए भाग लेने का मौका है। बस एक आइडिया देना है और अच्छे आइडिया देने वालों को 25 करोड़ रुपये का इनाम मिल सकता है। नासा के अगले चंद्रयान मिशन के लिए कचरा प्रबंधन का अच्छा आइडिया देने वालों को 25 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा।

अमेरिका की नासा सितंबर, 2026 में चांद पर इंसान को उतारने की तैयारी कर रही है। इसके लिए वह एक बहुत बड़े लूनर मिशन में जुटी है। अब नासा के सामने मून मिशन के दौरान कुछ समस्याएं आ रही हैं। मून मिशन में कचरे का प्रबंधन कैसे किया जाए, यह एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए नासा ने मिशन में कम से कम कचरा और कचरे को रीसायकल करने के आइडिया मांगे हैं।

Latest Videos

नासा की योजना है कि धरती से अंतरिक्ष यात्रा के बाद चांद पर लैंडिंग के बाद पैदा होने वाले कचरे को कैसे कम किया जाए और कचरे को रीसायकल कैसे किया जाए, इस बारे में नासा ने सुझाव मांगे हैं। चांद पर इंसान के लैंड करने के कारण खाना, पानी, कपड़े, वैज्ञानिक सामान समेत दूसरे कचरे की मात्रा बढ़ जाएगी। इस मिशन में अंतरिक्ष में ही 96 बैग कचरा पैदा होगा, ऐसा नासा का कहना है। 

कम कचरा उत्पादन, कचरे को रीसायकल करके पर्यावरण के अनुकूल अच्छा सुझाव देने पर 25 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। नासा प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव एमी कमिन्स्की ने यह जानकारी दी है। 

इस टास्क में भाग लेकर सुझाव देने के इच्छुक लोग दो तरह से टास्क पूरा कर सकते हैं। प्रोटोटाइप बिल्ड ट्रैक के जरिए भाग लेने वालों को हार्डवेयर डेवलप करना होगा और इससे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सही तरीके से सुझाव देना होगा। दूसरा है डिजिटल ट्विन ट्रैक। इसमें वर्चुअल तरीके से कचरा प्रबंधन का सुझाव देना होगा। टीम बनाकर दोनों ट्रैक में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या फिर किसी एक में भाग लेकर सुझाव दे सकते हैं। हर वर्ग के लिए इनाम की राशि अलग-अलग है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
'पकड़ा लेकिन मारा नहीं...' बहराइच एनकाउंटर पर मृतक की पत्नी का बड़ा सवाल । Bahraich News
CM बनते ही नायब सिंह सैनी ने दे डाला अल्टीमेटम #Shorts
तेल या घी? दिवाली पर कौन सा दीपक जलाएं? । Diwali 2024
धनतेरस पर जरूर खरीदें 5 में से कोई 1 चीज #Shorts