Pakistan: नवाज शरीफ का पीएम शहबाज को दो टूक, भारत से टकराओ मत, समझौता की पहल करो

Published : Apr 28, 2025, 08:35 PM IST
Nawaz Sharif

सार

Nawaz Sharif Diplomatic Advice: एक महत्वपूर्ण बैठक में नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई, पीएम शहबाज शरीफ को सलाह दी कि वे भारत के साथ शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए कूटनीतिक प्रयासों को प्राथमिकता दें। 

India-Pakistan relations: पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (PML-N) के संस्थापक नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई और वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दो टूक सलाह दी है। उन्होंने साफ कहा कि भारत से टकराने या अपनी आक्रामकता दिखाने की बजाय उसके साथ शांति बहाली के लिए प्रयास होने चाहिए। शांति बहाली के लिए सभी कूटनीतिक संसाधनों का उपयोग पाकिस्तान को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह आक्रामक रुख अपनाने के खिलाफ हैं। इससे पाकिस्तान को ही नुकसान उठाना पड़ेगा।

लाहौर में मिले दोनों भाई

दोनों भाई रविवार शाम को लाहौर में मिले। पीएम शहबाज शरीफ ने पूर्व पीएम व पार्टी के चीफ नवाज शरीफ को अपनी सरकार द्वारा भारत के खिलाफ उठाए गए कदमों के बारे में बताया, खासकर पहलगाम हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक में लिए गए फैसलों के संदर्भ में अपडेट दिया।

शहबाज की बात सुनने के बाद नवाज की सलाह...

सूत्रों के अनुसार, शहबाज ने नवाज को विस्तार से बताया कि कैसे उनकी सरकार ने नई दिल्ली के कदमों का प्रतिवाद किया और भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया। इसके अलावा, शहबाज ने भारत से किसी भी आक्रामकता के जवाब में पाकिस्तान की तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी।

डिप्लोमैटिक सूत्रों का दावा है कि प्रधानमंत्री शहबाज ने अपने बड़े भाई और पार्टी के संस्थापक नवाज शरीफ से कहा कि भारत द्वारा एकतरफा रूप से सिंधु जल समझौते (Indus Waters Treaty) को निलंबित करने से क्षेत्र में युद्ध का खतरा बढ़ गया है। नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री शहबाज से कहा कि वह इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाने से बचें और कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से तनाव को कम करने की कोशिश करें।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत से पहलगाम हमले की जांच के लिए एक अंतरराष्ट्रीय आयोग बनाने की मांग की है, जिसमें अमेरिका, रूस, चीन और ब्रिटेन जैसे देशों के अधिकारियों को शामिल किया जा सकता है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, इजराइल ने कहा- मंडरा रहा नया खतरा
एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान