विदेशी मामलों के विशेषज्ञ अभिषेक खरे ने बताया कि कल के ताजा घटनाक्रम में नेपाल में आंदोलन हुए और इसमें बड़ी संख्या मैं नेपाल को हिंदू देश बनाने और राजा ज्ञानेंद्र को वापस लाने के समर्थक और इसकी विरोधी आपस में भिड़ गए । आंदोलन में आगजानी हुई और एक पत्रकार की मृत्यु हुई आने वाले समय में नेपाल में यह आंदोलन बढ़ेंगे इनके हिंसक होने की भी संभावना बन रही है