2 कदम आगे निकला इजरायल, खास संदेश में कहा- 'एक नया युग आने वाला है...'

इज़राइल और ईरान के बीच तनाव के बीच, इज़राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ईरानी लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि ईरान को जल्द ही आज़ादी मिलेगी। नेतन्याहू ने ईरानी सरकार पर लोगों की अनदेखी करने और संघर्षों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

rohan salodkar | Published : Oct 1, 2024 9:57 AM IST

टेल अवीव: पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच, इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के लोगों को एक खास संदेश दिया है। नेतन्याहू ने कहा कि इज़राइल, ईरान के लोगों के साथ है। उन्होंने ईरान के लोगों से कहा कि ईरान आखिरकार आज़ाद होगा और यह पल आपके सोच से भी जल्दी आएगा। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इज़राइल और ईरान के बीच शांति का एक नया युग आएगा।

नेतन्याहू ने ईरान की सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोगों की भलाई से ज़्यादा संघर्षों को प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि ईरान के ज़्यादातर लोगों और सरकार को पता है कि उन्हें अपनी जनता की कोई परवाह नहीं है। वे व्यर्थ के युद्धों पर पैसा बर्बाद कर रहे हैं। कल्पना कीजिए कि अगर सरकार ने हथियारों और अन्य चीज़ों पर खर्च किया गया पैसा आपकी भलाई पर खर्च किया होता तो क्या होता। लेकिन सरकार हर दिन सिर्फ़ लेबनान का मुक़ाबला करने और गाज़ा का मुक़ाबला करने की बात करती है। नेतन्याहू ने आरोप लगाया कि ऐसी सरकार लोगों को और ज़्यादा अंधेरे में धकेल रही है।

Latest Videos

नेतन्याहू ने दोहराया कि पश्चिम एशिया में ऐसी कोई जगह नहीं है जहाँ इज़राइली सेना नहीं पहुँच सकती। उन्होंने कहा कि इज़राइल की कार्रवाई से ईरान के कठपुतली ख़त्म हो रहे हैं। नेतन्याहू ने ईरान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने लोगों और देश की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएँगे। नेतन्याहू का यह संदेश लेबनान की राजधानी बेरूत में इज़राइल समर्थित हिज़्बुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद आया है।

इस बीच, लेबनान में इज़राइल ने ज़मीनी युद्ध शुरू कर दिया है। इज़राइली सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्ला के ठिकानों पर हमला किया है। उत्तरी सीमा को इज़राइल ने युद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है। सोमवार को ही लेबनान में 95 लोग मारे गए और 172 घायल हुए हैं। हिज़्बुल्ला ने भी ज़मीनी युद्ध के लिए तैयार रहने की बात कही है। इज़राइली हमलों के बाद लेबनान से पचास हज़ार से ज़्यादा लोग पलायन कर चुके हैं। इस बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला ख़ामेनेई ने कहा है कि हिज़्बुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या का बदला लिया जाएगा। ईरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तत्काल बैठक बुलाने की माँग की है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024