
इंग्लैंड. वफादारी के साथ ही कुत्ते में सूंघने की क्वालिटी होती है। शायद यही वजह है कि इंग्लैंड में एक कुत्ते ने अपने मालिक की जान बचा ली। टिनस्ले नाम के एक जर्मन शेफर्ड ने अपने मालिक को एक्सीडेंट के बाद खोजने में मदद की। WMUR-TV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम टिनस्ले की मदद से घायलों तक पहुंचीं। डॉग के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरन्त इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा।
"डॉग कुछ दिखाने की कोशिश कर रहा था"
न्यू हैम्पशायर स्टेट पुलिस के लेफ्टिनेंट डेनियल बालदासारे ने कहा, वे बता सकते थे कि डॉग उन्हें कुछ दिखाने की कोशिश कर रहा था। वह उनसे दूर जाने की कोशिश करता रहा लेकिन पूरी तरह से नहीं भागा। डॉग ये कहना चाह रहा था कि मेरे पीछे आओ। मेरे पीछे आओ। उसने ऐसा किया। इसी वजह से हम रेलिंग के पास पहुंचे जहां पर एक्सीडेंट हुआ था। वहां पहुंचने के बाद हम समझ सके कि डॉग क्या कहना चाह रहा था।
न्यू हैम्पशायर (New Hampshire) पूर्वोत्तर संयुक्त राज्य के न्यू इंग्लैंड का एक राज्य है। ये नाम इंग्लैंड की काउंटी हैम्पशायर पर रखा गया है। यह दक्षिण में मैसाचुसेट्स, पश्चिम में वरमॉण्ट, पूर्व में मेन और अटलांटिक महासागर और उत्तर में कनाडाई प्रांत क्यूबेक से जुड़ता है। न्यू हैम्पशायर का एक सैनिक और पास के शहर लेबनान से पुलिस सोमवार देर रात दुर्घटनास्थल पर पहुंची। हाददसा वरमोंट में एक हाइवे जंक्शन के पास हुआ था। दुर्घटना में घायल हुए लोगों की स्थिति के बारे में अधिक जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें..
क्रिसमस की तैयारी कर रहा था बच्चा, तभी कुत्ते ने किया ऐसा हमला- बच्चे की हो गई मौत
होंठ 3 गुना ज्यादा बड़े होने पर डर गई लड़की, जानें क्यों कहा- मैंने अब तक का सबसे बुरा काम किया
महिला को ऑनलाइन देख लोग खा जाते हैं धोखा, फिर ब्यूटी टिप्स मांगते हुए पूछते हैं खास सवाल
14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।