खुशी से नाचने लगीं इस देश की PM, जब पता चला देश से खत्म हो गया कोरोना, सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत नहीं

न्यूजीलैंड दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है। अब यहां पर नए नियम लागू हो गए हैं, जिसके अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, अभी भी यहां पर विदेशियों के लिए देश की सीमाएं बंद रहेंगी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2020 11:32 AM IST / Updated: Dec 14 2020, 05:03 PM IST

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है। अब यहां पर नए नियम लागू हो गए हैं, जिसके अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, अभी भी यहां पर विदेशियों के लिए देश की सीमाएं बंद रहेंगी। 

न्यूजीलैंड में एक भी सक्रिय केस नहीं है
जहां पूरी दुनिया कोरोनावायरस महामारी से जूझ रही है, वहीं न्यूजीलैंड अब कोरोनावायरस से पूरी तरह मुक्त है। न्यूजीलैंड सरकार ने इस बात की घोषणा की और सभी प्रतिबंध हटा दिए। देश में कोरोनवायरस का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। 

Latest Videos

दो हफ्ते से एक भी केस नहीं आया है
नए नियमों के अनुसार, न्यूजीलैंड में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की आवश्यकता नहीं है। दो हफ्ते से अधिक समय तक कोरोनोवायरस के कोई भी मामले सामने नहीं आए हैं। प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि देश कोरोनावायरस से पूरी तरह से मुक्त था तब वह खुशी से नाचने लगीं। 

जैकिंडा अर्डर्न ने कहा, हम एक सुरक्षित और मजबूत स्थिति में हैं। हालांकि अब कोरोनोवायरस से पहले की स्थिति में लौटना आसान नहीं है। अब पूरा ध्यान हमारी स्वास्थ्य प्रणाली की बजाय देश के आर्थिक विकास पर होगा। उन्होंने ये माना कि अभी खतरा टला नहीं है, लेकिन कोई इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने लोगों को धन्यवाद भी दिया। यहां 25 मार्च को लॉकडाउन लगा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts