न्यूजीलैंड के PM क्रिस्टोफर लकसन का इंडियन इन्वेस्टर्स को न्योता, एक्टिव इन्वेस्टर वीजा से मिलेगा रेजीडेंसी का मौका

Published : Apr 06, 2025, 11:55 PM IST
New Zealand PM Christopher Luxon (Image Credit: X/@chrisluxonmp)

सार

What is active investor visa: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लकसन ने पॉडकास्ट में हिस्सा लेते हुए विदेशी निवेश को बढ़ावा देने और भारतीय उद्यमियों को आकर्षित करने की योजना साझा की। जानिए उन्होंने क्या कहा। 

What is Active Investor Visa: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लकसन (Christopher Luxon) हाल ही में मशहूर भारतीय उद्यमी निखिल कामत (Nikhil Kamath) के लोकप्रिय पॉडकास्ट "WTF is with Nikhil Kamath" में शामिल हुए। इस बातचीत में उन्होंने राजनीति, सार्वजनिक जीवन, वैश्विक जुड़ाव और न्यूजीलैंड की विदेशी निवेश को लेकर रणनीति पर खुलकर चर्चा की। लकसन ने पॉडकास्ट में भारतीय उद्यमियों को न्यूजीलैंड में इन्वेस्ट करने का आफर दिया। उन्होंने बताया कि ‘Active Investor Visa’ योजना हाईलेवल के निवेशकों को रेजीडेंसी की राह देता है।

‘Active Investor Visa’ से तीन साल में रेजीडेंसी

प्रधानमंत्री लकसन ने कहा: हमने हाल ही में 'Active Investor Visa' लॉन्च किया है, जो तीन साल के भीतर रेजीडेंसी प्राप्त करने का अवसर देता है। यह न्यूजीलैंड में वैश्विक निवेशकों को जोड़ने का बेहतरीन जरिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि न्यूजीलैंड केवल पूंजी को नहीं बल्कि अनुभव, स्किल और वैश्विक मार्केट से कनेक्शन लाने वाले निवेशकों को प्राथमिकता देता है। ऐसे लोग जो न केवल पूंजी लेकर आएं बल्कि ज्ञान, विशेषज्ञता और नेटवर्क भी साथ लाएं, वे हमारे लिए बेहद मूल्यवान हैं।

भारत से निवेश को लेकर गहरी दिलचस्पी

प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से भारतीय निवेशकों को आमंत्रित किया और कहा कि न्यूजीलैंड उनकी भागीदारी के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि देश की जीवनशैली को ऊंचा उठाने के लिए विदेशी निवेश जरूरी है।

भूगोल से परे सोच, इनवर्ड नहीं आउटवर्ड-लुकिंग देश

क्या न्यूजीलैंड अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण अलग-थलग है? लकसन ने कहा कि हम इनवर्ड-लुकिंग नहीं हैं। हम दुनिया से गहराई से जुड़े हैं। भले ही हम दूर हों, लेकिन हमारे विचार वैश्विक हैं।

राजनीति में नए किस्म के नेताओं की जरूरत

बातचीत के दौरान निखिल कामत ने पूछा कि क्या राजनीति में आर्टिस्ट, बिजनेस लीडर और उद्यमी भी असरदार नेता बन सकते हैं। इस पर लकसन ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कहा कि सार्वजनिक सेवा में विविधता की जरूरत है।

पहचान और रिश्तों पर लकसन का निजी नजरिया

कामत ने जब लकसन के सोशल मीडिया बायो का ज़िक्र किया जिसमें ‘पति, पिता, भाई और बेटा’ पहले लिखा है तो लकसन ने भावुक उत्तर दिया कि आप कौन हैं और आपके रिश्ते ही जीवन का सार हैं। एक पद पर आपकी पहचान टिकती नहीं है। मैं इस पद से प्रेम करता हूं लेकिन मैं सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं हूं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?