चुनाव से पहले इस देश की पीएम ने किए राधा कृष्ण के दर्शन, पहना भगवा स्कार्फ; पूरी छोले का भी लिया आनंद

न्यूजीलैंड में सितंबर में आम चुनाव होने हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ऑकलैंड में स्थित राधाकृष्ण मंदिर दर्शन करने पहुंची। उन्होंने न सिर्फ यहां प्रार्थना कि बल्कि ने भारतीय व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। यहां उन्होंने पूरी, छोले और दाल का स्वाद चखा। 
 

वेलिंगटन. न्यूजीलैंड में सितंबर में आम चुनाव होने हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ऑकलैंड में स्थित राधाकृष्ण मंदिर दर्शन करने पहुंची। उन्होंने न सिर्फ यहां प्रार्थना कि बल्कि ने भारतीय व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। यहां उन्होंने पूरी, छोले और दाल का स्वाद चखा। 

जैसिंडा गुरुवार को मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी। यहां उन्होंने मंदिर में जाने से पहले अपने जूते उतारे। यहां मंदिर के पुजारी ने उन्होंने टीका लगाया। भगवा स्कार्फ भी पहनाया। 

Latest Videos





भारतीय उच्चायुक्त ने ट्वीट की तस्वीरें
न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चायुक्त मुक्तेश परदेसी भी जैसिंडा के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरे की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने लिखा, पीएम जैसिंडा अर्डर्न के साथ 'इंडियन न्यूज लिंक' कार्यक्रम के दौरान 6 अगस्त, 2020 के कुछ बहुमूल्य पल। अर्डर्न ने राधा कृष्णा मंदिर का दौरा किया और भारतीय व्यंजन पूरी, छोले और दाल का आनंद लिया।' 
 


न्यूजीलैंड में 100 दिन से नहीं निकला कोई केस
न्यूजीलैंड उन देशों में है, जिन्होंने कोरोना को मात दे दी है। यहां पिछले 100 दिनों से कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है। न्यूजीलैंड सरकार द्वारा प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों के लिए पीएम जैसिंडा की दुनियाभर में तारीफें हो रही हैं। जैसिंडा ने अक्टूबर 2017 में न्यूजीलैंड में पीएम पद संभाला था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

2002 और 5 बम ब्लास्ट को लेकर मोदी ने बताया अपना दर्द
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो
पेशवाई