किसी की हुई हत्या तो किसी का तख्तापलट, 75 साल में पाकिस्तान का कोई PM पूरा नहीं कर पाया 5 साल का कार्यकाल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी खतरे में है। यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान के पीएम को हटाया जा रहा है। 75 साल में पाकिस्तान में एक भी पीएम अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए।

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2022 12:08 AM IST / Updated: Mar 31 2022, 05:46 AM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी जाने वाली है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हो चुका है। उनकी पार्टी पीटीआई के कई सदस्यों ने बगावत कर दी है। वहीं, सहयोगी दल भी विपक्ष का साथ देते दिख रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि इमरान को कभी भी कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है। नेशनल असेंबली उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर तीन अप्रैल को मतदान हो सकता है। 

यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को कुर्सी से हटाया जा रहा है। 75 साल के इतिहास में पाकिस्तान में एक भी प्रधानमंत्री अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। पाकिस्तान की सत्ता की बागडोर अपने हाथ में रखने वाली सेना ने किसी भी प्रधानमंत्री को 5 साल शासन नहीं करने दिया। किसी को तख्तापलट कर हटा दिया गया तो किसी को इस्तीफा देना पड़ा। अब तक 19 लोग प्रधानमंत्री कार्यालय जा चुके हैं। किसी की हत्या कर दी गई तो किसी को मनमानी बर्खास्तगी, मार्शल लॉ या अविश्वास-वोट के चलते कुर्सी छोड़नी पड़ी।

Latest Videos

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और उनके कार्यकाल

यह भी पढ़ें- खत्म होने वाली है पाकिस्तान के PM इमरान खान की पारी? सहयोगियों ने 3 अप्रैल के मतदान से पहले समर्थन खींचा

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts