अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाने में जुटा उत्तर कोरिया, लॉन्च करेगा खुफिया सैटेलाइट

उत्तर कोरिया की ओर से 4 जून तक एक नया सैटेलाइट लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में जापान को सूचना भी दी गई है। यह एक मिलिट्री स्पाई सैटेलाइट होगा जो अपने ऑरबिट पर रहते हुए सारी खुफिया जानकारी रखने के साथ निगरानी भी रखेगा।  

 

Yatish Srivastava | Published : May 27, 2024 2:10 AM IST / Updated: May 27 2024, 08:01 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। उत्तर कोरिया अपने सेना की ताकत बढ़ाने में लगा है। वह अपनी शक्तियां बढ़ा रहा है। उत्तर कोरिया 4 जून को एक सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है। इसे लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस बारे में जापान को भी जानकारी दी जा चुकी है। जापानी मीडिया के मुताबिक ये मिलिट्री सैटेलाइ एक कोस्ट गार्ड के रूप में उत्तर कोरिया को सुरक्षा प्रदान करेगा। उत्तर कोरिया के अधिकारियों के मुताबिक तटों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का काम भी ये सैटेलाइट करेगा। 

8 दिवसीय लॉन्च विंडो शुरू
जापानी कोस्ट गार्ड ने बताया कि उत्तर कोरिया का आठ दिनी लॉन्च विंडो रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि के बीच शुरू हुआ। इसमें उत्तर कोरिया के नोटिस में कोरियाई प्रायद्वीप और फिलीपींस के लूजोन द्वीप के पास तीन समुद्री खतरे वाले क्षेत्रों का भी जिक्र किया गया है जहां सैटेलाइट ले जाने वाले रॉकेट का मलबा गिर सकता है।

पढ़ें इजरायल ने राफा शहर में किए ताबड़तोड़ मिसाइल हमले, 35 से अधिक लोग मारे गए

वहीं क्योदो ने बताया कि यूएसए, जापान और दक्षिण कोरिया के ऑफिशियल्स ने किम जोन के कॉल के बाद इस बैलेस्टिक मिसाइल के लॉन्च को सस्पेंड करने की सहमति व्यक्त की है। क्योंकि मिसाइल तकनीक का प्रयोग कर कोई भी सैटेलाइट लॉन्च करना यून का उल्लंघन है।  

नवंबर में लॉन्च किया था टोही सैटेलाइट
लैस उत्तर कोरिया ने पिछले साल नवंबर में अपना पहला टोही सैटेलाइट लॉन्च किया था। इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा हुई थी और संयुक्त राज्य अमेरिका ने इसे यूएन के प्रतिबंधों का घोर उल्लंघन बताया था। विशेषज्ञों का कहना है कि जासूसी सैटेलाइट प्योंगयांग की खुफिया जानकारी इकट्ठा करने की क्षमताओं में सुधार कर सकते हैं। यह सैन्य संघर्ष में महत्पूर्ण डेटा भी कलेक्ट कर दे सकते हैं। 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Weather Alert: इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम को लेकर हो जाइए सावधान|IMD
Sanjay Singh : मां की पीड़ा लेकर आए आप सांसद, मदद की अपील #Shorts #sanjaysingh
Nagastra-1: अब दुश्मनों के घर में घुसकर होगी एयर स्ट्राइक,सेना को मिला पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन
Kuwait Fire Accident Update: Kochi पहुंचे मृतकों के शवों से लिपट कर रोए परिजन... हर आंख हुई नम