तानाशाह किम जोंग उन का खौफनाक प्लान, दिया आत्मघाती ड्रोन बनाने का ऑर्डर

Published : Nov 15, 2024, 09:43 AM ISTUpdated : Nov 15, 2024, 09:59 AM IST
Kim jong un

सार

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने आत्मघाती ड्रोन बनाने का आदेश दिया है। इन ड्रोन से दुश्मन देशों पर हमला करने की योजना है। बड़े पैमाने पर उत्पादन जल्द शुरू होगा।

इंटरनेशनल डेस्क। उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने बड़े पैमाने पर आत्मघाती हमला करने वाले ड्रोन (Suicide Drones) बनाने का आदेश दिया है। उसने ये ऑर्डर एक दिन पहले हथियार प्रणाली का परीक्षण देखने के बाद दिया है। किम जोंग उन का कहना है कि इन ड्रोन का इस्तेमाल दुश्मन देशों के खिलाफ हमले के लिए किया जाएगा।

गाइडेड मिसाइलों की तरह अटैक करने में सक्षम

कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (KCNA) के मुताबिक, किम जोंग उन ने जल्द से जल्द एक सीरियल प्रोडक्शन सिस्टम बनाने और बड़े पैमाने पर इन सुसाइड ड्रोन को तैयार करने की बात कही। बता दें कि आत्मघाती ड्रोन विस्फोटक ले जाने वाले मानवरहित ड्रोन हैं, जिन्हें जानबूझकर दुश्मन के लक्ष्यों पर गिराने के लिए डिजाइन किया गया है। ये एक तरह से गाइडेड मिसाइलों की तरह ही टारगेट पर अटैक करते हैं।

जमीन और समुद्र में स्थित दुश्मन पर करेगा सटीक हमला

बता दें कि प्योंगयांग में अगस्त, 2024 में पहली बार आत्मघाती ड्रोन का अनावरण किया गया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि रूस के साथ देश के गहरे होते रिश्तों के चलते उत्तर कोरिया इस तकनीक का प्रयोग करना चाहता है। नॉर्थ कोरिया की न्यूज एजेंसी KCNA के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ड्रोनों का इस्मेमाल विभिन्न मारक क्षमता वाले क्षेत्रों में किया जाएगा। इनका मकसद जमीन और समुद्र में स्थित दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हमला करना है।

..तो क्या रूस ने दी सुसाइड अटैक ड्रोन की तकनीक?

डिफेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि उत्तर कोरिया को ये तकनीक रूस से मिली है। वहीं, रूस को ये टेक्नीक उसके दोस्त ईरान से हासिल हुई है। वहीं, ईरान पर खुद हैकिंग या इजरायल से चोरी के माध्यम से इन्हें एक्सेस करने का संदेह है। ये आत्मघाती ड्रोन इजराइल के हारोप और हीरो-30 के अलावा रूस के लैंसेट-3 से काफी मिलते-जुलते हैं।

ये भी देखें : 

इराक में 9 साल की बच्ची से कर सकेंगे शादी! 10 मुस्लिम देशों का हाल

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!
हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, इजराइल ने कहा- मंडरा रहा नया खतरा