
Shashi Tharoor Pakistan Remarks: भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद वैश्विक मंच पर भारत की रणनीतिक स्थिति को लेकर शशि थरूर ने अमेरिका में दिए बयान से बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से भारतीय नागरिक इलाकों पर की गई अंधाधुंध गोलीबारी (Indiscriminate Shelling) को इस संघर्ष की असमानता (Asymmetry) का बड़ा उदाहरण बताया।
विदेश गए भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने Council on Foreign Relations (CFR) की एक परिचर्चा में कहा कि हमने पाकिस्तानी आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाया। लेकिन पाकिस्तान के पास भारत में आतंक के ठिकाने हैं ही नहीं इसलिए उसने सीधे नागरिक इलाकों पर गोलाबारी की।
थरूर ने कहा कि आज की लड़ाइयां बदल चुकी हैं। यूक्रेन युद्ध के बाद से ड्रोन, मिसाइल और लॉन्ग-डिस्टेंस अटैक जैसे तकनीकी बदलाव प्रमुख हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि चार दिन की इस पूरी लड़ाई में भारत और पाकिस्तान दोनों ने एक-दूसरे की हवाई सीमा पार नहीं की। सब कुछ दूरी से हुआ-ड्रोन और मिसाइल से। यह नई रणनीतिक वास्तविकता है।
शशि थरूर ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत का मकसद पाकिस्तानी नागरिकों को नुकसान पहुंचाना नहीं था बल्कि केवल आतंक के खिलाफ कार्रवाई करना था। उन्होने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते। हम पाकिस्तानी लोगों से नहीं, आतंकवाद से लड़ रहे हैं। हमने अपने हमलों को सटीक और सीमित रखा है। लेकिन अगर आप आतंकियों को पालते रहेंगे, उनके बैंक अकाउंट नहीं बंद करेंगे, संगठनों पर बैन नहीं लगाएंगे, तो भारत चुप नहीं बैठेगा।
थरूर के इस संवाद के दौरान अमेरिका के पूर्व भारत राजदूत Kenneth I. Juster, थिंक टैंक CFR के अधिकारी और अमेरिका-भारत रणनीतिक सहयोग में रुचि रखने वाले कई विशेषज्ञ भी मौजूद थे।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी लॉन्च पैड्स, एयरबेस और मिलिट्री रडार को भी निशाना बनाया। यह जवाबी कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद की गई थी, जो पाकिस्तान आधारित आतंकी समूहों द्वारा अंजाम दी गई थी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।