भुखमरी से जूझ रहा गाजा, 24 घंटे में हुई 15 लोगों की मौत, इजरायल ने हमास को ठहराया जिम्मेदार

Published : Jul 24, 2025, 07:33 AM IST
गाजा में भुखमरी से 15 लोगों की मौत

सार

Israel-Gaza War: पिछले दो महीनों में गाजा में कई बच्चे और बुजुर्ग भूख और कुपोषण से जान गंवा चुके हैं। दवाओं की कमी से भी मौतें बढ़ी हैं। यहां हालात इतने खराब हैं कि जब लोग राहत सामग्री लेने जाते हैं, तो इजरायली सैनिक उन पर फायरिंग कर देते हैं। 

Israel-Gaza War: गाजा में जंग के चलते हालात हर दिन और खराब होते जा रहे हैं। एक तरफ इजरायली हमलों में लोग मारे जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ भूख और कुपोषण भी फिलिस्तीनी लोगों की जान ले रहा है। हालात इतने गंभीर हैं कि रोटी और दवा के लिए तड़प रहे लोग धीरे-धीरे मौत के मुंह में जा रहे हैं। गाजा सिटी के एक अस्पताल में बुधवार को छह हफ्ते के मासूम यूसेफ की भूख से मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन सिर्फ थोड़ा सा लिक्विड दे सके।

गाजा में हालत बेहद गंभीर

बीते दो महीनों में सैकड़ों बच्चे और बुजुर्ग भूख और कुपोषण के कारण दम तोड़ चुके हैं। साथ ही दवाइयों की भारी कमी के कारण भी कई लोगों की जान जा चुकी है।

मदद मांगने पर गोलीबारी

स्थिति और भी दर्दनाक तब हो जाती है जब लोग भूख-प्यास से परेशान होकर मदद पाने के लिए स्वयंसेवी संगठनों के फूड सेंटर तक पहुंचते हैं, लेकिन वहां इजरायली सेना की गोलीबारी का सामना करना पड़ता है। बीते सात हफ्तों में ऐसी घटनाओं में एक हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

छोटे बच्चों को दूध तक नसीब नहीं

गाजा में युद्ध की मार झेल रहे लोगों के लिए हर दिन जीना मुश्किल होता जा रहा है। इजरायली हमलों के साथ-साथ अब भूख भी जानलेवा बन गई है। हालात इतने खराब हैं कि छोटे बच्चों को दूध तक नहीं मिल पा रहा है। पश्चिम एशिया और दुनिया के कई हिस्सों में काम करने वाले 111 राहत और मानवाधिकार संगठनों ने चेतावनी दी है कि गाजा में भविष्य में हजार लोगों की भुखमरी से मौत हो सकती है।

वहीं, संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने इन हालात के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इजरायल को बेवजह बदनाम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत को धमकाया: रूस से तेल खरीदा तो पूरी इकोनॉमी कर देंगे बर्बाद

अब तक 59 हजार से ज्यादा मौतें

गाजा में बीते कुछ दिनों में इजरायली हमलों में 21 लोगों की मौत हुई है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में मारे गए फलस्तीनी नागरिकों की संख्या 59 हजार से ज्यादा हो चुकी है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?