पाक ने ओमीक्रोन के खतरे के बीच जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी, RT-PCR रिपोर्ट लाना जरूरी

Published : Jan 04, 2022, 10:02 PM IST
पाक ने ओमीक्रोन के खतरे के बीच जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी, RT-PCR रिपोर्ट लाना जरूरी

सार

ओमीक्रोन के खतरे के बीच पाकिस्तान ने नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन लेना अनिवार्य किया गया है। इसके अतिरिक्त पाकि आने वाले 15 साल से अधिक उम्र के यात्रियों को टीकाकरण का प्रमाण साथ लाना भी आवश्यक होगा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर  

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना के वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, इसके चलते पाक में पांचवी लहर की संभावना जताई जा रही है. इसी बीच नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (Civil Aviation Authority )(सीएए) ने यात्रियों के लिए नई एडवाइजरी  (new travel advisory) जारी की है. नेशनल कमांड एंड आपरेशन सेंटर (एनसीओसी के अनुसार, पाक में 5 जनवरी से नई एडवाइजरी लागू होगी. 

आरटी पीसीआर टेस्ट करवाना जरूरी
एडवाइजरी के तहत सीएए ने लोगों के लिए उड़ान से 48 घंटे पहले आरटी पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया है. जियो न्यूज के मुताबिक, 15 साल या उससे अधिक उम्र के यात्रियों को पाक आने पर अपने कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. सीएए ने कहा कि बी और सी श्रेणी के देशों से प्रतिबंध हटाने को लेकर एक और बदलाव किया जा रहा है.

नई एडवाइजरी में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन लेना अनिवार्य किया गया है। इसके अतिरिक्त पाकि आने वाले 15 साल से अधिक उम्र के यात्रियों को टीकाकरण का प्रमाण साथ लाना भी आवश्यक होगा. नए नियम के तहत, 6 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को पाक की यात्रा शुरू करने से 48 घंटे पहले आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी है. 

इन उड़ानों के यात्रियों को लाना होगा रैपिड एटीजन टेस्ट
यूरोप से सीधे पाक आने वाली उड़ानों के यात्रियों को रैपिड एटीजन टेस्ट करवाना जरूरी होगा. केएसए, यूएई और कतर से 50 प्रतिशत यात्रियों की क्षमता के साथ आने वाली उड़ानों के यात्रियों को रैपिड एटीजन टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा कुछ गिनी चुनी उड़ानों से यात्रा करने पर भी रैपिड एटीजन टेस्ट करवाना जरूरी किया गया है. 

बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है, इसकी वजह से पाक में पांचवी पांचवीं लहर का खतरा मंडराने लगा है. इसके चलते देश में कोरोना के खतरे को फैलने से रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध लागू किए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें-  पाकिस्तानी सैनिक LoC पर घुसपैठ करते मारा गया, भारत ने कहा-अपने सैनिक की शव ले जाओ
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?